LHC0088 Publish time 2025-12-10 15:07:12

Rudraprayag: मवाधार से चामक तक बनेगा दो किलोमीटर लंबा मोटरमार्ग, 30 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा

/file/upload/2025/12/868270669971142446.webp



संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र के मवाधार नामक तोक से चामक गांव तक दो किमी मोटरमार्ग का निर्माण होने से क्षेत्र के तीस गांवों को इसका यातायात का बेहतर लाभ मिलेगा।

सड़क निर्माण से केदारनाथ विधानसभा और रुद्रप्रयाग विधानसभा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही लोगों को अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

राज्य योजना के तहत मवाधार नामक तोक से चामक तक दो किमी मोटरमार्ग के लिए 67.10 लाख की स्वीकृति मिली थी। मोटरमार्ग की कटिंग का कार्य शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

पहले स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कोटेश्वर, चोपड़ा, धारकोट जाना होता था, तो 12 किमी दूरी तय करके कलेक्ट्रेट विकास भवन होकर घूमकर जाना पड़ता था, लेकिन उक्त मोटरमार्ग का निर्माण होने से अब सफर आसान होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

समाजसेवी चंडी प्रसाद सेमवाल ने बताया कि लंबी इंतजारी के बाद मवाधार से चामक लिंक रोड का कटिंग का कार्य शुरू हो गया है। मोटरमार्ग निर्माण होने से तीस गांव को इसका लाभ मिलेगा।

चामक से सन दरम्वाडी से बजणु बैंड वाली सड़क से इसे जोड़ा जाएगा, ताकि कोटगी में नर्सिंग कॉलेज जाने वाले छात्रों को और आम जनमानस को आवागमन में आसानी हो सके।

यह भी पढ़ें- ट्रिगर दबा और चल गई गोली... यूपी में बंदूक के साथ फोटो खिंचवाने की जिद ने ले ली सुरक्षा गार्ड की जान
Pages: [1]
View full version: Rudraprayag: मवाधार से चामक तक बनेगा दो किलोमीटर लंबा मोटरमार्ग, 30 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com