LHC0088 Publish time 2025-12-10 15:07:23

Starlink कैसे काम करता है और क्यों है इतना खास? जानें आसमान वाले इंटरनेट का राज

/file/upload/2025/12/8771513734131602278.webp

स्टारलिंक कैसे काम करता है और क्यों है इतना खास? जानें आसमान वाले इंटरनेट का राज



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink जल्द ही भारत में एंट्री करने वाली है। एलन मस्क की सैटेलाइट सर्विस की इंडिया वेबसाइट भी लाइव हो गई है। इसी बीच हाल ही में एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण अनजाने में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के प्लान और हार्डवेयर किट की कीमतें भी सामने आ गई थी। हालांकि, कंपनी ने इसके तुरंत बाद क्लियर किया कि ये सभी दाम नकली थे और एक तकनीकी गड़बड़ी थी। स्टारलिंक ने बताया कि उसने अभी भारत में कोई सर्विस लॉन्च नहीं की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कई लोग इस सर्विस के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि देश के कई हिस्सों में आज भी हाई-स्पीड इंटरनेट एक चुनौती बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों से लेकर दूर-दराज के गांवों और समुद्र के बीच मौजूद क्षेत्रों में रेगुलर ब्रॉडबैंड सेवाएं आसानी से नहीं पहुंच पाती। ऐसे में स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस इस डिजिटल कनेक्टिविटी को बेहतर कर सकती है। हालांकि इससे पहले ये समझ लेते हैं कि आखिर ये स्टारलिंक का इंटरनेट यूजर्स तक कैसे पहुंचता है...
कैसे पहुंचता है स्टारलिंक का इंटरनेट?

आसान शब्दों में समझें तो स्टारलिंक का पूरा सेटअप तीन हिस्सों पर बेस्ड है जहां पहला सैटेलाइट, दूसरा ग्राउंड स्टेशन और तीसरा यूजर टर्मिनल है।

/file/upload/2025/12/1810327481775734405.webp

ग्राउंड स्टेशन से सैटेलाइट तक सिग्नल

सबसे पहले सिग्नल को ग्राउंड स्टेशन के जरिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अंतरिक्ष में घूम रहे स्टारलिंक सैटेलाइट तक सेंड करते है। इस प्रोसेस को फॉरवर्ड अपलिंक कहा जाता है। इसके बाद सैटेलाइट इस सिग्नल को रिसीव कर लेता है और प्रोसेस करता है।

सैटेलाइट से यूजर टर्मिनल तक इंटरनेट

इस प्रोसेस के बाद सैटेलाइट उस सिग्नल को आपकी घर वाली डिश तक सेंड करता है। इस हिस्से को फॉरवर्ड डाउनलिंक कहा जाता है। फिर जब यूजर कोई रिक्वेस्ट सेंड करता है जैसे कोई वेबसाइट ओपन करना तो सिग्नल उलटी दिशा में जाता है। इसे रिवर्स अपलिंक और रिवर्स डाउनलिंक कहा जाता है।आसान शब्दों में कहें तो सैटेलाइट आसमान में एक पुल की तरह काम करता है, जो इंटरनेट को हाई-स्पीड में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देता है।

/file/upload/2025/12/5887088255920057067.webp
स्टारलिंक क्यों है इतना खास?

दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट

आज भी देश में कई ऐसे इलाके है जहां इंटरनेट स्पीड काफी खराब देखने को मिलती है। जहां मोबाइल टावर या फाइबर ऑप्टिक केबल पहुंचाना भी काफी ज्यादा मुश्किल है। ऐसे इलाकों में स्टारलिंक आसानी से इंटरनेट पहुंचा सकता है।

कम लेटेंसी

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्टारलिंक के सैटेलाइट धरती के काफी ज्यादा करीब रहते हैं। इसी कारण से डेटा ट्रांसफर काफी ज्यादा फास्ट हो जाता है और लेटेंसी भी कम रहती है। अगर आप कोई ऑनलाइन गेम खेलते हैं या वीडियो कॉलिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं तो आपको इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

/file/upload/2025/12/7125657754984596441.webp

आसान इंस्टॉलेशन और नॉन स्टॉप नेटवर्क

स्टारलिंक किट यूजर खुद ही बेहद आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे सेट करने के लिए किसी एक्सपर्ट या कोई टीम की भी जरूरत नहीं है। खास बात यह है कि इससे आपको नॉन स्टॉप नेटवर्क मिलता है क्योंकि सैकड़ों उपग्रहों वाला कॉन्स्टेलेशन नेटवर्क एक दूसरे से जुड़ा है, इसलिए कनेक्शन ड्रॉप होने की संभावना भी काफी कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Starlink India की वेबसाइट लाइव: टैरिफ प्लान का एलान, अनलिमिटेड डेटा के साथ एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री
Pages: [1]
View full version: Starlink कैसे काम करता है और क्यों है इतना खास? जानें आसमान वाले इंटरनेट का राज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com