cy520520 Publish time 2025-12-10 15:07:33

हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कार से टकाया प्लेन, सामने आया हादसे का Video

/file/upload/2025/12/2237811757376659808.webp

हाईवे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (स्क्रीनग्रैब- \“X\“)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक छोटा प्राइवेट प्लेन का इंजन फेल होने के बाद इमरजेंसी लैंडिग करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान प्लेन ने तेज रफ्तार कार को टक्कर मार दी। इस भयावह हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के अनुसार, सिंगल-इंजन सेसना 152 प्लेन में दो लोग सवार थे। इंजन फेल होने के बाद पायलट हाईवे पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान उसकी प्लेन चलती टोयोटा कैमरी से टकरा गई। इस घटना में कार सवार 57 वर्षीय महिला ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
वीडियो वायरल

गनीमत रही कि प्लेन में सवार पायलट और पैसेंजर दोनों पुरी तरह सुरक्षित बच गए। वहीं, इस घटना का पूरा मंजर कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं, कि फ्लोरिडा के ब्रेवार्ड काउंटी में हाईवे पर एक प्लेन आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास कर रहा है। इसी दौरान प्लेन एक तेज रफ्तार चलती कार से टकरा जाता है।

देखिए वीडियो


“And boom... front tire just goes right onto the car that\“s right in front of us. It was so scary.“

Jaw-dropping video of the I95 Plane Crash-- @MeghanMoriarty_ talks with the videographer at 4 on @wesh. pic.twitter.com/LuxVoXSNs4— Mike Hanson (@MikeWESH_2) December 9, 2025

जांच जारी...

अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आपातकालीन लैंडिंग और उसके बाद हुई टक्कर किस वजह से हुई। घटनास्थल को साफ करने के लिए कर्मचारियों ने हाइवे पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित कर दिया गया।
Pages: [1]
View full version: हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कार से टकाया प्लेन, सामने आया हादसे का Video

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com