deltin33 Publish time 2025-12-10 17:47:28

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, पुलिस मामले की जांच जुटी

Delhi School Bomb Threat: बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस जारी कर उनसे बच्चों को चरणबद्ध तरीके से ले जाने का अनुरोध किया है, ताकि दहशत न फैले। वहीं, अधिकारी भेजे गए धमकी भरे इमेल की जांच में जुट गए हैं।



द इंडियन स्कूल ने अभिभावकों को एक विस्तृत नोटिस भेजा है जिसमें विभिन्न कक्षाओं के लिए बच्चों को लेने का समय बताया गया है। नोटिस में यह कहा गया है कि “प्रिय अभिभावकगण, स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर, स्कूल बच्चों को छुट्टी दे रहा है। आपसे अनुरोध है कि कृपया नीचे दिए गए समय के अनुसार अपने बच्चे को लेने आएं: नर्सरी से कक्षा 2: सुबह 9:30 बजे, कक्षा 3 से 5: सुबह 9:45 बजे, कक्षा 6 से 8: सुबह 9:55 बजे, कक्षा 9 और उससे ऊपर: सुबह 10:15 बजे।”



अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली और उसने सुबह 11:30 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी।




संबंधित खबरें
Justice GR Swaminathan: कौन हैं न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन? जिन्हें हटाने के लिए विपक्ष के 100 से अधिक सांसदों ने संसद में पेश किया प्रस्ताव अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 1:13 PM
SpiceJet Flights: इंडिगो की उड़ानों में 10% कटौती का फायदा उठाएगी स्पाइसजेट, जल्द ही शुरू करने जा रही 100 नई डेली फ्लाइट्स! अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 12:48 PM
हत्या मामलों में अब अनिवार्य होगी ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, कर्नाटक हाई कोर्ट का सख्त निर्देश अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 12:08 PM

अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, “प्रिय अभिभावकगण, कृपया ध्यान दें कि आज सुबह प्राप्त ईमेल में मिली धमकी के कारण, हम सभी विद्यार्थियों (पैदल चलने वाले/बस/वैन से आने वाले) के लिए सुबह 11:30 बजे जल्दी छुट्टी की व्यवस्था कर रहे हैं, क्योंकि विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय पर बच्चों को लेने के लिए वैन चालकों से समन्वय करें। इस संबंध में आपके धैर्य और सहयोग के लिए हम अत्यंत आभारी हैं। आगे के निर्देशों और मंजूरी के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।”



लक्ष्मी नगर और सादिक नगर के स्कूलों को भी बम की धमकियां मिलने की खबर है। अग्निशमन विभाग को सुबह सूचना मिली और पुलिस ने पुष्टि की कि कई स्कूल प्रभावित हुए हैं।



पिछले हफ्ते भी दो कॉलेजों को मिली थी धमकी



ऐसी ही धमकी पिछले बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों - देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज को मिली थी। लेकिन दोनों परिसरों में पुलिस दल और बम निरोधक दस्ते की तलाशी के बाद किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।



बता दें कि लाल किले के पास हाल ही में हुए विस्फोट के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, जिसमें 15 लोग मारे गए थे।



यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh accident: सागर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की जोरदार भिड़ंत में बम निरोधक दस्ते के 4 जवानों की मौत, 1 घायल
Pages: [1]
View full version: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, पुलिस मामले की जांच जुटी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com