Chikheang Publish time 2025-12-10 19:37:28

UP के इस जिले में खाद को लेकर किसान परेशान, दुकानदारों ने रखा अनोखी शर्त

/file/upload/2025/12/4613854952703950766.webp

जिंक न लेने पर नहीं दे रहे है यूरिया। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)



संवाद सूत्र बखिरा। गेहूं , सरसो , चना , मटर की फसल में किसानों यूरिया में यूरिया की आवश्कता हैं। बघौली क्षेत्र के साधन सहकारी समिति तिलाठी , सिहटीकर, भगवानपुर , हरदी , अमरडोभा से यूरिया गायब है। समिती पर यूरिया न रहने पर मायूस होकर किसान निजी दुकान से यूरिया ले रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

निजी दुकानदार किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। एक बोरी यूरिया के साथ जिंक देकर पांच सौ पच्चास रुपये ले ले रहे हैं। जिंक न लेने पर यूरिया नहीं दे रहे हैं। बरईपार के किसान मंकेश सिंह , मक्खू सिंह , बूंदीपार के मकरे यादव , अशोक तिवारी , मेंडरापार के बबलू सिंह , भालचंद पाठक बताया कि यूरिया के बिना गेंहूं की फसल बर्बाद हो जा रही हैं। सहकारी समिति से यूरिया गायब है। जिससे परेशानी बढ़ गयी है।

सोमवार को धनखिरिया, परतिया , चिड़ियामैल व बखिरा में निजी विक्रेताओं के यहां यूरिया के लिए गए। पांच सौ पच्चास रुपये में एक बोरी यूरिया के साथ एक - एक किलो का दो पैकेट जिंक दे रहे हैं। चुड़ियामैल में चार सौं पच्चास रुपए में केवल यूरिया बेची जा रही हैं। विवश होकर वापस घर आना पड़ा।

यह भी पढ़ें- 550 रुपये लेकर एक बोरी यूरिया के साथ दे रहे जिंक, दोनों लेने पर ही दे रहे हैं खाद

जिला कृषि अधिकारी सर्वेस कुमार यादव ने कहा कि जांच करायी जाएगी , सत्यता पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सहकारी समितियों पर जल्द ही यूरिया उपलब्ध हो जाएगी।
Pages: [1]
View full version: UP के इस जिले में खाद को लेकर किसान परेशान, दुकानदारों ने रखा अनोखी शर्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com