LHC0088 Publish time 2025-12-10 21:07:57

लंदन स्पिरिट के बल्लेबाजी कोच और मेंटर बने दिनेश कार्तिक, 2026 में शुरू करेंगे कोचिंग का एक नया अध्याय

/file/upload/2025/12/8607677131141704715.webp

दिनेश कार्तिक बने लंदन स्पिरिट टीम के कोच और मेंटर। फाइल फोटो



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के बल्लेबाजी कोच रहे दिनेश कार्तिक द हंड्रेड में बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। द हंड्रेड की टीम लंदन स्पिरिट ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मेंस टीम का बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दिनेश कार्तिक, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सपोर्ट स्टाफ में भी इसी पद पर थे, हेड कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो बोबाट के साथ फिर से जुड़ेंगे। इन दोनों को भी आईपीएल फ्रेंचाइजी में इसी तरह की भूमिकाओं में नियुक्त किया गया है।
लंदन स्पिरिट ने किया स्वागत


बोबट ने कार्तिक की नियुक्ति पर कहा, डीके कार्तिक का लंदन स्पिरिट में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। वे हमारे खेल में एक मौलिक विचारक हैं और लघु प्रारूप तथा फ्रेंचाइज क्रिकेट में उनका व्यापक अनुभव हमारे लिए अमूल्य साबित होगा। उनके साथ काम करना भी बेहद सुखद है और वे अपने हर काम में एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह भर देते हैं।

टीम का रहा है खराब प्रदर्शन

स्पिरिट ने पिछले दो सीजन में 16 मैचों में कुल चार जीत हासिल की हैं और 2024 में सबसे निचले स्थान पर और 2025 में सातवें स्थान पर रही। उम्मीद करेगी कि यह तिकड़ी आरसीबी के जादू को दोहराए, जिसने छह महीने पहले फ्रेंचाइजी को आईपीएल खिताब दिलाया था।
दिनेश कार्तिक ने जताई खुशी


कार्तिक ने एक वीडियो में कहा, लंदन स्पिरिट से जुड़ने का यह कितना रोमांचक समय है! इंग्लैंड की गर्मियों में लॉर्ड्स में काम करना सचमुच एक सपने के सच होने जैसा है। यह वह मैदान है जहां मैंने भारत के लिए अपना डेब्यू किया और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला- लॉर्ड्स मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं टीम को एक साथ आते देखने और अगले साल कुछ असाधारण क्रिकेटरों के साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

पहली बार होगा ऑक्शन

बता दें कि द हंड्रेड के छठे संस्करण से पहले, पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिससे आठों फ्रेंचाइजी को चार-चार खिलाड़ियों को पहले से साइन करने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बोलियां लगाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Hong Kong Super 6: एक दिन में टीम इंडिया दो बार हुई उलटफेर का शिकार, कुवैत और यूएई ने दी पटखनी
Pages: [1]
View full version: लंदन स्पिरिट के बल्लेबाजी कोच और मेंटर बने दिनेश कार्तिक, 2026 में शुरू करेंगे कोचिंग का एक नया अध्याय

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com