Chikheang Publish time 2025-12-10 21:07:59

गुरुग्राम के नामी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल आते ही मचा हड़कंप; साइबर टीम जांच में जुटी

/file/upload/2025/12/3560181752024233028.webp



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के डीएलएफ फेस तीन स्थित श्रीराम पब्लिक स्कूल को बुधवार दोपहर किसी ने ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, बम और डाॅग स्क्वाॅड की टीमों ने स्कूल की बिल्डिंग में गहन तलाशी अभियान चलाया। जांच के बाद मामला फर्जी पाया गया। थाना पुलिस ने कहा कि ईमेल भेजने वाले की जानकारी की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

डीएलएफ फेस तीन थाना पुलिस के अनुसार दोपहर करीब एक बजे श्रीराम पब्लिक स्कूल की तरफ से पुलिस कंट्रोल रूम में बम की धमकी वाली ईमेल भेजे जाने की जानकारी मिली थी। स्कूल पहुंचकर जांच की गई।

डाॅग और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। स्कूल बिल्डिंग परिसर और आसपास बाहर भी तलाशी अभियान चलाया। पार्किंग एरिया को भी देखा गया। कहीं कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच में पता चला कि किसी ने 12 बजकर पांच मिनट पर स्कूल के मेल पर बम से उड़ाने की धमकी वाली मेल भेजी थी।

यह मेल आउटलुक से आई थी। डीएलएफ फेस तीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि साइबर टीम से भी मदद ली जा रही है। इसके सोर्स के बारे में जानकारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछले साल मई में भी पांच स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

पिछले साल एक मई को एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में स्थित बड़ी संख्या में स्कूलों को ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। गुरुग्राम के सेक्टर 46 और 43 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस सेक्टर 102 और राजेंद्रा पार्क और सेक्टर 57 स्थित वेंकटेशवर स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा गया था।

हालांकि, सुरक्षा जांच के दौरान कोई भी बम बरामद नहीं हुआ था। इसके अलावा 17 अगस्त 2024 में डीएलएफ फेज तीन थाना क्षेत्र स्थित एंबियंस माल को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई थी।इस दौरान माल को खाली कराकर जांच की गई थी, हालांकि, यह मेल भी फर्जी पाई गई थी। सिर्फ डराने के लिए मेल की गई थी।

यह भी पढ़ें- करोड़ों की एक्साइज ड्यूटी चोरी का भंडाफोड़, गुरुग्राम में शराब के ठेके पर छापामारी से हुआ खुलासा
Pages: [1]
View full version: गुरुग्राम के नामी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल आते ही मचा हड़कंप; साइबर टीम जांच में जुटी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com