deltin33 Publish time 2025-12-11 03:37:55

बीडीए की पीलीभीत रोड टाउनशिप का शुभारंभ: 9 गांवों के 2275 किसानों से भूमि खरीद कल से शुरू

/file/upload/2025/12/6362566936946914652.webp

बीडीए



जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के विस्तारीकरण को गति देने के लिए प्रस्तावित बीडीए की बहुप्रतीक्षित पीलीभीत रोड टाउनशिप के भूमि खरीदने का शुभारंभ होगा। इसके लिए बीडीए ने सभी तैयारियां पूरी कर हैं। परियोजना के तहत नौ गांव के 2275 किसानों से भूमि क्रय की जानी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रामगंगा नगर, ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सफलता के बाद अब बीडीए पीलीभीत रोड पर नई आवासीय योजना का विकास कर रहा है। 267.14 हेक्टेयर में विकसित होने वाली योजना के लिए पहली रजिस्ट्री शुक्रवार से शुरु होगी। बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए. ने बताया कि परियोजना के विकास की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई हैं।

इसके लिए शुक्रवार से रजिस्ट्री शुरु होगी। परियोजना को कुल 13 सेक्टरों में बांटा गया है। पहले चरण में चार सेक्टरों में विकास कार्य कराए जाएंगे। परियोजना के विकास को गति देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना से 600 करोड़ रुपये लिया जाएगा। पहले चरण में सेक्टर वन-ए, वन-बी, टू-ए और टू-बी शामिल हैं। इसके बाद सेक्टर तीन, चार, पांच, छह, सात-ए, सात-बी, आठ, नौ और दस का विकास किया जाएगा।

परियोजना में 45 मीटर चौड़ी रोड, नहर पटरी रोड 24 मीटर चौड़ी और सेंट्रल पार्क समेत अन्य सुविधाएं प्रस्तावित की गई हैं। इसके लिए अडूपुरा जागीर, अहिलादपुर, आसपुर खूबचंद, कुम्हरा, कलापुर, बरकापुर, मोहरनियां, हरहरपुर व नवदिया कुर्मियान की कुल 267.1443 हेक्टेयर भूमि की क्रय की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार आमजन को 26.5 हजार प्रति वर्गमीटर की दर से भूखंड मिल सकेगा।
योजना में 800 परिंसपत्तियां चिह्रित

शहर के पीलीभीत बाइपास रोड पर प्रस्तावित नई आवासीय योजना में 800 से अधिक परिसंपत्तियां चुिह्रित की गई हैं। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से मुआवजा वितरण पर मुहर भी लगा दी गई है। अब भूमि क्रय करने के साथ परिसंपत्तियों का भी मुआवजा वितरण शुरु किया जाएगा।




शहर के पीलीभीत बाइपास रोड टाउनशिप की भूमि क्रय का कार्य शुक्रवार से शुरु करने की योजना है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह योजना शहर के विस्तारीकरण को गति देने के साथ बड़ी संख्या में रोजगार सृजन भी करेगा।

- डा. मनिकंडन ए., उपाध्यक्ष बीडीए





यह भी पढ़ें- Bareilly Development Authority: मास्टर प्लान के साथ 35 नए गांवों में अवैध निर्माण होगा नियमित, बीडीए की बड़ी पहल




यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के संभावित दौरे से पहले BDA सख्त: सड़क निर्माण में लापरवाही पर 3 संस्थाओं को ₹25 लाख का झटका
Pages: [1]
View full version: बीडीए की पीलीभीत रोड टाउनशिप का शुभारंभ: 9 गांवों के 2275 किसानों से भूमि खरीद कल से शुरू

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com