LHC0088 Publish time 2025-12-11 16:37:41

Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए ये कर सकते हैं अप्लाई, यहां देखें रजिस्ट्रेशन करने के आसान स्टेप्स

/file/upload/2025/12/3706603236901057467.webp

Pariksha Pe Charcha 2026: यहां देखें पूरी डिटेल्स।



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई सालों से परीक्षा से पहले \“परीक्षा पे चर्चा\“ आयोजित कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत साल 2018 में की गई थी। बता दें, \“परीक्षा पे चर्चा\“ का यह 9वां सीजन है। ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे \“परीक्षा पे चर्चा\“ प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सभी छात्रों से इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pariksha Pe Charcha 2026: ऐसे करें \“परीक्षा पे चर्चा\“ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

[*]ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर विजिट करें।
[*]इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Participate Now पर क्लिक करें।
[*]अब आप अपनी कैटेगरी का चयन करें।
[*]इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।

कौन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा, इसके लिए स्कूल के शिक्षक और अभिभावक भी अप्लाई कर सकते हैं।
क्यों आयोजित होता है प्रोग्राम

हर साल परीक्षा से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी स्कूली छात्रों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परीक्षा से पहले छात्रों को होने वाले तनाव से राहत पहुंचाना है। दरअसल जैसे की परीक्षा के दिन नजदीक आते हैं। छात्रों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए तनाव होने लगता है। ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिये छात्र अपने तनाव को दूर करने व परीक्षा से संबंधित सवाल पीएम से पूछते हैं। यहीं नहीं इस कार्यक्रम में अभिभावक और शिक्षक भी परीक्षा से संबंधित सवाल पूछकर अपने छात्र या बच्चे को सही सलाह दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Scorcard 2025: यूपी पीईटी रिजल्ट जारी, स्कोरकार्ड तीन साल तक रहेगा वैलिड
Pages: [1]
View full version: Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए ये कर सकते हैं अप्लाई, यहां देखें रजिस्ट्रेशन करने के आसान स्टेप्स

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com