cy520520 Publish time 2025-12-11 16:37:47

वाराणसी में दूध कारोबारी की पत्‍नी की धारदार हथ‍ियार से हत्‍या, पुल‍िस जांच में जुटी

/file/upload/2025/12/5155121449621723698.webp

मह‍िला की हत्‍या की जानकारी होने के बाद लोगों की भीड़ लग गई।



जागरण संवाददाता, वाराणसी: शिवपुर थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे एक दूध कारोबारी की पत्नी, 45 वर्षीय सीता देवी की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस और एसओजी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं और उनके पति दूध की एजेंसी चलाते थे। इस प्रकार की घटना ने स्थानीय निवासियों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह एक सुनियोजित तरीके से हत्‍या प्रतीत होती है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब सीता देवी अपने घर में थीं, तभी अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर उन पर हमला किया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना पहले कभी नहीं हुई थीं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

सीता देवी के परिवार में उनके पति और बच्चे हैं, जो इस दुखद घटना के बाद सदमे में हैं। पुल‍िस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आश्‍वासन द‍िया है क‍ि जल्‍द ही आरोप‍ित पकड़े जाएंगे। इस घटना ने न केवल लक्ष्मणपुर क्षेत्र बल्कि पूरे वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में दूध कारोबारी की पत्‍नी की धारदार हथ‍ियार से हत्‍या, पुल‍िस जांच में जुटी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com