Haridwar: भाई ने मोबाइल फोन चलाने से रोका तो नाराज हुई बहन, खा ली चूहे मारने वाली दवा; अस्पताल में हुई मौत
/file/upload/2025/12/4123474996831099015.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: सिडकुल में भाई ने मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर अपनी छोटी बहन को डांट दिया। जिस पर नाराज होकर छोटी बहन ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से सिंगहई लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश निवासी एक परिवार सिडकुल के औरंगाबाद में किराए पर रहते है। परिवार के सदस्य सिडकुल की अलग-अलग कंपनियों में काम करते है।
सिडकुल थाने की पुलिस को कलियर थाना क्षेत्र स्थित धनौर अस्पताल से सूचना मिली की एक नाबालिग ने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया है, जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो नाबालिग की पहचान मेलाराम निवासी ग्राम निंबोरिया थाना सिंगहई जिला लखीमपुर खीरी हॉल निवासी औरंगाबाद सिडकुल की नाबालिक बेटी के रूप में हुई।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले भाई ने उसे फोन चलाने से मना किया था, जिस बात से वह नाराज हो गई थी और रात में इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बहन अक्सर फोन पर बात करती थी, जिस बात पर भाई नाराज रहता था। पहले भी कई बार उसने बहन को फोन चलाने के लिए मना किया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
Pages:
[1]