बिजली चोरी पर देहरादून विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, रुड़की में पकड़े 110 मामले
/file/upload/2025/12/6170552466304998676.webpटीम ने रुड़की में 110 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। Concept Photo
जागरण संवाददाता, रुड़की। देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रुड़की में 110 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं।
टीम ने पुहाना, नन्हेड़ा और आनंदपुर समेत चार गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के 110 मामले पकड़े हैं। इस कार्रवाई में विजिलेंस के साथ पीएसी और पुलिस भी मौजूद रही। यह रुड़की में हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
Pages:
[1]