प्रेमिका के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, बोला- शादी करो नहीं तो कूद जाऊंगा
/file/upload/2025/12/2273629542058864257.webpसंवाद सूत्र, नेबुआ नौरंगिया। फिल्म शोले के वीरू के किरदार की तरह अपनी बसंती से शादी की मांग को लेकर एक युवक टावर पर चढ़ गया। पूरे दस घंटे तक वह टावर से अपनी मांग पूरी कराने की जिद पर अड़ा रहा। समझाने बुझाने पर किसी तरह नीचे उतरा तो नेबुआ नौरंगिया थाना पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। मंगलवार की रात साढ़े दस बजे से शुरू दस घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थान क्षेत्र के एक गांव निवासी विंदेश्वरी का एक युवती से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। स्वजन को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। दो साल पहले विरोध के चलते दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया। युवक के अनुसार दोनों चोरी-छिपे फोन पर बात करते थे।
दो दिन पहले बातचीत के दौरान प्रेमिका ने कहा कि, स्वजन उन्हें कभी एक नहीं होने देंगे और वह अब जीना नहीं चाहती। इससे वह परेशान हो उठा और मंगलवार रात करीब 10:30 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। प्रेमिका से मिलवाने की बात कहते हुए कूदने की धमकी देने लगा।
यह भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को, यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र
बुधवार नेबुआ नौरंगिया थाना पुलिस टीम पहुंची। युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच प्रेम संबंध को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा है। सीओ खड्डा विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]