माल एवं सेवा कर अधिनियम में किए गए संशोधन उत्तराखंड में लागू, धामी कैबिनेट ने लगाई मुहर
/file/upload/2025/12/6642644372301087399.webpराज्य ब्यूरो, देहरादून। कैबिनेट ने माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश को प्रख्यापित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष माल एवं सेवा कर अधिनियम में कुछ संशोधन किए हैं।
राज्यों को इन्हें अपने यहां लागू करना है। इस कड़ी में वित्त विभाग ने माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश को प्रख्यापित करने का प्रस्ताव कैबिनेट के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिसे कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह भी पढ़ें- वाहनों को स्क्रैप करने पर मिलेगी करों में 50 प्रतिशत की छूट, किस राज्य में बदला ये नियम?
यह भी पढ़ें- तेज होगी राजधानी दून की रफ्तार, रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को जीएसटी व रायल्टी में छूट विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pages:
[1]