Shai Hope: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप के नाम ...
इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 48 रनों की पारी खेली, जो न सिर्फ उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई, बल्कि वे 2025 के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।इस पारी के दम पर होप ने भारत के कप्तान शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया, और अब वे साल के टॉप रन-स्कोरर बन चुके हैं। होप की इस पारी ने उनके 2025 के अंतरराष्ट्रीय रनों की कुल संख्या को 1749 पहुंचा दिया।
इससे पहले शुभमन गिल 1736 रनों के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन होप ने उन्हें सिर्फ 13 रनों के अंतर से पीछे छोड़ दिया। गिल ने चोटिल होने के बाद वापसी की है और अभी इस साल चार टी20 मुक़ाबले खेलने हैं। वहीं होप के पास भी तीन टेस्ट इनिंग्स बाकी हैं। इस सूची में जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट, पाकिस्तान के सलमान अली आगा और इंग्लैंड के जो रूट भी शामिल हैं।
pc- jagran
Pages:
[1]