Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने कहा भारतीय टीम की कप्ता ...
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बताया कि टेस्ट टीम में लगातार खेलने के बावजूद उनके सपने अभी भी बाकी है। उन्होंने बताया कि उनका सपना टी20 वर्ल्ड कप में खेलने और एक दिन भारत की कप्तानी करने का है। उन्होंने कहा कि वह इस समय अपना खेल बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं और सही समय का इंतजार कर रहे हैं।साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर शानदार रहा है। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बाद नई पीढ़ी के अहम खिलाड़ी के रूप में वह उभरे हैं। हालांकि, टी20 टीम में उन्हें अभी तक अपनी जगह पक्की करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उनका सपना है कि वह टी20 विश्व कप खेलें।
हाल ही में एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि उनका सपना टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, लेकिन वह अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं और अपने समय का इंतजार कर रहे हैं।
pc- ndtv sports
Pages:
[1]