deltin33 Publish time 2025-12-11 19:07:36

Banda News: भतीजे की मौत का गम नहीं सह सका चाचा, फांसी लगाकर दे दी जान

/file/upload/2025/12/6019764296336400580.webp



जागरण संवाददाता, बांदा। युवक ने मकान के ऊपरी मंजिल में बने अपने कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन ने बताया कि छह दिन पहले उसके भतीजे की मौत हो गई थी। जिसके गम में उसने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

देहात कोतवाली के ग्राम जारी निवासी रामबरन के 22 वर्षीय पुत्र विमल ने मंगलवार रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह उसकी बहन खुशबू धुलने के लिए पानी का डिब्बा ले गई तो उसे भाई का शव छप्पर की धन्नी से लटका मिला।

पिता समेत अन्य स्वजन ने बताया कि वह भूमिहीन है। वह मजदूरी करता था। उसके मासूम भतीजे न्यांश की बीमारी से मौत हो गई थी। इससे वह सदमे में रहता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है।

इसके अलावा उसे किसी तरह की दिक्कत परेशानी नहीं थी। वह चार भाइयों व तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। मां समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। देहात कोतवाली प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार दे रही 5 लाख तक का लोन...नहीं लगेगा ब्याज न लगेगी गारंटी, जानिए पूरी डिटेल
Pages: [1]
View full version: Banda News: भतीजे की मौत का गम नहीं सह सका चाचा, फांसी लगाकर दे दी जान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com