deltin33 Publish time 2025-12-11 20:59:10

Nayanam OTT Release: ओटीटी पर होश उड़ाने आ रही साइकोलॉजिकल थ्रिलर, 6 एपिसोड वाली सीरीज कब और कहां होगी रिलीज

/file/upload/2025/12/3820058158098774503.webp

ओटीटी पर रिलीज को तैयार नयनम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर बढ़िया वेब सीरीज दस्तक देने वाली है जो साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। यह वेब सीरीज कोई और नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा की नयनम (Nayanam) है।

अगर आप कोई सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर वेब सीरीज देखने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी वॉचलिस्ट में नयनम को जरूर शामिल करना चाहिए। 6 एपिसोड वाली वेब सीरीज की कहानी आपको आखिर तक सीट से हिलने नहीं देगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ट्रेलर ने दर्शकों को किया इंप्रेस

एक जिज्ञासा कैसे ऑब्सेशन में तब्दील होता है और फिर इसका क्या परिणाम निकलता है... यह वेब सीरीज इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। हाल ही में, वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे देखते ही आपका दिल एक सेकंड के लिए दहल जाएगा। ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था। 2 मिनट 18 सेकंड के ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स हैं जो आपको यह वेब सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देगा।

/file/upload/2025/12/6374225976585465660.JPG
नयनम की स्टार कास्ट

नयनम में वरुण संदेश और प्रियंका जैन लीड रोल में हैं। कास्ट में उत्तेज, अली रजा, रेखा निरोशा, हरीश समेत और कई कलाकार अहम भूमिकाओं में है। इस सीरीज का निर्देशन स्वाति प्रकाश मंत्रीप्रगड़ा ने किया है, जबकि स्क्रीनप्ले कल्याण कागितापु ने लिखी है।
क्या है नयनम की कहानी?

वेब सीरीज की कहानी नयनम डॉ. नयन के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपने काम में महारथ हासिल है, लेकिन उसका जज्बा कब ऑब्सेशन बन जाता है, यह उसे भी नहीं मालूम पड़ता है। वह एक गैर-कानूनी एक्सपेरिमेंट करता है और दूसरों की प्राइवेट लाइफ में झांकता है। इसका परिणाम इतना खतरनाक निकलता है कि नयन और उसके पास की जिंदगी एक खौफनाक जाल बनकर रह जाती है।

यह भी पढ़ें- OTT पर आ गई रूह कंपाने वाली हॉरर, IMDb से मिली है 8 रेटिंग... कब और कहां देखें 8 एपिसोड वाली सीरीज

/file/upload/2025/12/5000322491517387029.JPG
किस ओटीटी पर रिलीज होगी नयनम

अगर आप ये साइकोलॉजिकल वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यह आप जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। 6 एपिसोड वाली यह वेब सीरीज जी5 पर 19 दिसंबर से रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Four More Shots 4 On OTT: शरारत और पागलपन से भरा \“फोर मोर शॉट्स\“ का फाइनल सीजन, कब और कहां देखें सीरीज?
Pages: [1]
View full version: Nayanam OTT Release: ओटीटी पर होश उड़ाने आ रही साइकोलॉजिकल थ्रिलर, 6 एपिसोड वाली सीरीज कब और कहां होगी रिलीज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com