Chikheang Publish time 2025-12-11 21:47:23

H-1B Visa : अमेरिका जाने वालों की नई मुसीबत, वीजा इंटरव्यू से पहले होगी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग

H-1B Visa : भारत में अमेरिका के कॉन्सुलेट्स (consulates) ने H-1B और H-4 वीजा स्टैम्पिंग के इंटरव्यू अचानक महीनों के लिए टाल दिए हैं। इससे अमेरिका में नौकरी पा चुके भारतीय कैंडिडेट्स और उनके परिवार वाले एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। आखिर क्या है ये पूरा मामला ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता केतन जोशी ने कहा कि अमेरिकी वीज़ा नियमों में सख्ती अब और बढ़ गई है। पहले तो छात्रों के F-1/M-1 वीज़ा में मुश्किल आई और अब जिन भारतीयों को अमेरिका में नौकरी मिली है, उनकी परेशानी और बढ़ गई है।



अचानक सैकड़ों इंटरव्यू 2 से 4 महीने तक के लिए टले



H-1B वीज़ा धारक और उनके परिवार यानी H-4 डिपेंडेंट्स को भारत में यूएस एम्बेसी में स्टैम्पिंग और इंटरव्यू देना होता है। लेकिन अचानक सैकड़ों इंटरव्यू 2 से 4 महीने तक आगे बढ़ा दिए गए हैं, जिससे कई लोग भारत में ही फंस गए हैं। इनमें से कोई नई जॉब जॉइनिंग मिस कर रहा है तो किसी की अमेरिका वापसी रुक गई है।




संबंधित खबरें
Trump: \“भारतीय छात्रों का ग्रेजुएशन के बाद लौटना शर्म की बात\“, \“गोल्ड कार्ड वीजा\“ लॉन्च के दौरान बोले ट्रंप अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:02 PM
Luthra Brothers Detained: गोवा अग्निकांड के भगोड़े लूथरा ब्रदर्स की सामने आई नई तस्वीर, थाईलैंड के होटल से ऐसे हुई गिरफ्तारी अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:12 PM
Mexico Tariffs: मैक्सिको का बड़ा कदम, भारत समेत एशियाई देशों पर लागू किए 50% तक टैरिफ अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 2:23 PM

आवेदकों की “सोशल-मीडिया स्क्रीनिंग” भी होगी अनिवार्य



यूएस कॉन्सुलेट्स ने इंटरव्यू रोकते हुए कहा है कि 15 दिसंबर से H-1B और H-4 वीज़ा आवेदकों की “सोशल-मीडिया स्क्रीनिंग” भी अनिवार्य की जाएगी। इसी कारण बड़े पैमाने पर इंटरव्यू कैंसल या री-शेड्यूल किए जा रहे हैं। यूएस में कई कंपनियाँ चिंतित हैं कि उनके नए कर्मचारी कब तक जॉइन कर पाएंगे। जानकारों का कहना है की थोड़े समय में इसका समाधान हो जाएगा।



अमेरिका हर साल जारी करता है 85,000 H-1B वीज़ा



बता दें कि अमेरिका हर साल 85,000 H-1B वीज़ा जारी करता है और इनमें सबसे बड़ी संख्या भारतीय प्रोफेशनल्स की होती है। 2024-25 में भी 70 फीसदी से ज़्यादा H-1B भारतीयों को मिले हैं।











Trump: \“भारतीय छात्रों का ग्रेजुएशन के बाद लौटना शर्म की बात\“, \“गोल्ड कार्ड वीजा\“ लॉन्च के दौरान बोले ट्रंप







Indigo crisis : इंडिगो यात्रियों को देगी मुआवजा, प्रभावित यात्रियों को मिलेंगे 10000 रुपए के वाउचर्स
Pages: [1]
View full version: H-1B Visa : अमेरिका जाने वालों की नई मुसीबत, वीजा इंटरव्यू से पहले होगी सोशल मीडिया स्क्रीनिंग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com