cy520520 Publish time 2025-12-12 00:05:04

Kharmas 2025: 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास, इन कार्यों को करने से खुल जाएगी किस्मत

/file/upload/2025/12/1935643594790235669.webp

Kharmas 2025 date (AI Generated Image)



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तभी से खरमास की शुरुआत होती है। माना जाता है कि इस दौरान सूर्य की ऊर्जा कम हो जाती है, इसी कारण से इस अवधि में शुभ कार्य नहीं किए जाते। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

खरमास (Kharmas 2025) की शुरुआत 16 दिसंबर 2025 से होने जा रही है, जो 14 जनवरी 2026 तक चलेगा। खरमास को बृहस्पति देव की कृपा प्राप्ति के लिए भी खास माना जाता है। चलिए जानते हैं कि खरमास के दौरान क्या करें और क्या नहीं।
जरूर करें इन चीजों का दान

खरमास में सूर्य देव की पूजा के साथ-साथ दान-पुण्य करना भी काफी उत्तम माना जाता है। खरमास में आप अपनी क्षमता के अनुसार, गरीबों व जरूरतमंद लोगों में अन्न व धन का दान कर सकते हैं। इसी के साथ सूर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए आप खरमास में लाल कपड़े, काले चने आदि का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक के लिए धन-वैभव में वृद्धि के योग बनने लगते हैं।

/file/upload/2025/12/6820193649180556305.jpg

अगर आप इस माह में केसर का दान करते हैं, तो इससे आपके कार्यों में आ रही बाधा दूर हो सकती है। बृहस्पति देव की कृपा के लिए आप खरमास में पीली रंग की चीजों जैसे दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, पीले फल (केला) आदि का भी दान कर सकते हैं।
घर आएगी सुख-समृद्धि

खरमास में तीर्थ स्थानों की यात्रा करना भी काफी शुभ माना गया है। आप इस अवधि में अपने घर में भगवत गीता या सत्यनारायण की कथा का आयोजन कर सकते हैं। इस दौरान ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को इसमें शामिल करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकें। ऐसा करने से आपके सभी काम बिना किसी अड़चन के पूरे होते हैं।

/file/upload/2025/12/2814625019533971843.jpg
नहीं किए जाते ये काम

खरमास में धार्मिक व मांगलिक कार्य जैसे वैवाहिक कार्यक्रम, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार आदि किए जाते। साथ ही इस अवधि में नया वाहन, घर या प्रॉपर्टी खरीदना या फिर नए काम की शुरुआत करने की भी मनाही होती है। खरमास में गाड़ी, घर, या इस प्रकार की चीजें खरीदने से भी बचना चाहिए, अन्यथा आपको इसका शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होता।

यह भी पढ़ें - Kharmas 2025: खरमास के दौरान करें इन मंत्रों का जप, नहीं पड़ेगा जीवन पर बुरा असर

यह भी पढ़ें - Kharmas 2025: इस दिन से लग रहा है खरमास, सूर्य देव की कृपा के लिए जरूर करें ये काम

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
Pages: [1]
View full version: Kharmas 2025: 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास, इन कार्यों को करने से खुल जाएगी किस्मत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com