जयराम रमेश ने सरदार पटेल की पुत्री की मूल डायरी के पन्ने रक्षामंत्री को दिए, तो राजनाथ ने कहा उन्हें गुजराती नहीं आती
/file/upload/2025/12/8612161930154263288.webpराजनाथ सिंह और जयराम रमेश। (एएनआई)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकारी पैसे से कथित तौर पर बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने की कोशिश करने के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आरोपों का प्रमाणों के साथ खंडन करने के बाद गुरूवार को संसद के बाहर उनको सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुत्री मणि बेन की गुजराती में लिखी डायरी के वे पन्ने राजनाथ सिंह थमाते हुए इसे पढ़ने का आग्रह किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजनाथ ने पंडित नेहरू पर यह आरोप लगाया था कि सरदार पटेल ने उन्हें रोका था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रक्षामंत्री के हाथों में इन पन्नों को सौंपने के बाद कहा कि मणि बेन की डायरी एंट्री में राजनाथ सिंह के इस दावे का कोई जिक्र नहीं है।
संसद के मकर द्वार पर गुरूवार को सदन की कार्यवाही में सुबह पहुंचे राजनाथ सिंह जैसे ही अपनी कार से बाहर निकले वहां खड़े जयराम रमेश ने मणिबेन की डायरी के गुजराती में लिखे पन्ने दिए जो एक किताब में प्रकाशित हुई थी। साथ ही रक्षामंत्री से कहा कि इसमें उनके इस दावे का कहीं उल्लेख नहीं कि पंडित नेहरू सरकारी पैसे से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे। इस पर मुस्कुराते हुए राजनाथ ने कहा कि उनके पास यह अंग्रेजी में है।
रक्षामंत्री को डायरी के पन्ने सौंपने के बाद जयराम ने पत्रकारों से कहा रक्षामंत्री प्रधानमंत्री मोदी से अपने रिश्ते सुधारने के लिए तथ्यहीन आरोप फैला रहे हैं।
उनके मुताबिक सीए आर एस पटेल \“\“आरेश\“\“ की लिखी किताब \“\“समर्पित पदछायो सरदारनो\“\“ के पृष्ठ 212-213 पर मणिबेन की गुजराती में लिखी मूल डायरी एंट्री है तथा मूल डायरी में जो लिखा है और जिसे रक्षामंत्री और उनके साथी इतिहासकार जैसा प्रचारित कर रहे उसमें बहुत बड़ा अंतर है।
Pages:
[1]