LHC0088 Publish time 2025-12-12 17:47:29

IndiGo Airlines News: इंडिगो संकट को लेकर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड

Indigo Flight Cancellation: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने ऑपरेशनल क्राइसिस से गुजर रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर बड़ी कार्रवाई की है। DGCA ने इंडिगो की सेफ्टी और ऑपरेशनल कंप्लायंस के लिए जिम्मेदार चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (FOI) को सस्पेंड कर दिया है। ये चारों इंडिगो की सेफ्टी और ऑपरेशनल नियमों के पालन का काम देख रहे थे।



शुरुआती जांच में एयरलाइन के हालिया ऑपरेशनल संकट से जुड़ी निगरानी में चूक का पता चला था। ऐसे समय में यह बड़ी कार्रवाई हुई जब एयरलाइन अपने पूरे नेटवर्क में गंभीर दिक्कतों से जूझ रही है।



अधिकारियों ने बताया कि ये इंस्पेक्टर इंडिगो के ऑपरेशनल चेक, सेफ्टी ओवरसाइट और कम्प्लायंस प्रोसेस की सीधे तौर पर निगरानी में शामिल थे। उन्हें इस जांच के बाद सस्पेंड किया गया है कि मॉनिटरिंग में कमियों की वजह से इतनी दिक्कतें हुई। इससे हजारों यात्री देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर फंसे रहे।




संबंधित खबरें
6.5 टन वजनी अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाएगा भारत का बाहुबली रॉकेट, 15 दिसंबर को इसरो करेगा लॉन्च अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:12 PM
Rivaba Jadeja Video: \“भारतीय खिलाड़ी विदेश में जाकर गलत काम करते हैं\“; रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज दावा अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:07 PM
\“अंदर की आग बुझी नहीं\“ विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, ओलिंपिक में वापसी का किया ऐलान अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:12 PM

एविएशन वॉचडॉग ने एयरलाइन की जांच काफी बढ़ा दी है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। DGCA के अधिकारी कैंसलेशन, क्रू डिप्लॉयमेंट, रिफंड प्रोसेसिंग और स्टाफ की कमी से प्रभावित रूट्स की निगरानी के लिए गुरुग्राम में इंडिगो के हेडक्वार्टर में तैनात हैं। ओवरसाइट पैनल के दो सदस्य अब एयरलाइन के रोजाना के ऑपरेशन्स की खुद निगरानी कर रहे हैं।



पीटर एल्बर्स आज फिर हुए तलब



इस बीच, सूत्रों ने बताया कि एविएशन रेगुलेटर DGCA ने इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पीटर एल्बर्स को फ्लाइट में चल रही दिक्कतों को देखते हुए शुक्रवार को फिर से पेश होने को कहा है। पिछले हफ्ते DGCA ने राहुल भाटिया के कंट्रोल वाली घरेलू एयरलाइन में बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल दिक्कतों की असली वजहों का पता लगाने के लिए जॉइंट डायरेक्टर जनरल संजय ब्रह्मणे, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमित गुप्ता, सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कपिल मांगलिक और लोकेश रामपाल वाला चार मेंबर का पैनल बनाया था।



इंडिगो की अब होगी निगरानी



एल्बर्स को गुरुवार को DGCA ने बुलाया था। सूत्रों ने बताया कि वह शुक्रवार को फिर से अधिकारियों के सामने पेश होंगे। एविएशन रेगुलेटर के बुधवार को जारी एक आदेश के मुताबिक, DGCA ऑफिस के दो अधिकारी एक सीनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर और एक डिप्टी डायरेक्टर इंडिगो के कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात होंगे। वे सिविल एविएशन की जरूरतों के हिसाब से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसलेशन, रिफंड, ऑन-टाइम परफॉर्मेंस, पैसेंजर कंपनसेशन और बैगेज रिफंड पर नजर रखेंगे।



ऑर्डर के मुताबिक, DGCA के सीनियर अधिकारी 11 डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर इंडिगो के ऑपरेशन का पता लगाने के लिए तुरंत ऑन-साइट इंस्पेक्शन भी करेंगे। सभी अपॉइंटेड अधिकारी अगले दो से तीन दिनों में अपने-अपने एयरपोर्ट का दौरा करेंगे। अपने दौरे के 24 घंटे के अंदर नई दिल्ली में DGCA के फ्लाइट सेफ्टी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस को एक डिटेल्ड रिपोर्ट देंगे।



ये भी पढ़ें- E-Cigarettes Row: संसद के बाहर सिगरेट पी रहे थे सौगत रॉय! केंद्रीय मंत्रियों ने टोका तो TMC सांसद ने दी सफाई, वीडियो वायरल



एयरलाइन की हजारों फ्लाइट कैंसिल



इंडिगो ने पिछले हफ्ते से देश भर में हजारों फ्लाइट्स कैंसल की हैं। एयरलाइन ने कहा है कि अब उसका ऑपरेशन नॉर्मल हो गया है। एयरलाइन फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए अपने विंटर शेड्यूल के तहत रोजाना 2,200 से अधिक फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही थी। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के 10 दिसंबर के ऑर्डर के मुताबिक, इसमें पहले ही 10 फीसदी की कमी कर दी गई है।
Pages: [1]
View full version: IndiGo Airlines News: इंडिगो संकट को लेकर DGCA की बड़ी कार्रवाई, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com