Bhubaneswar Fire News: पहले गोवा और अब भुवनेश्वर के बार में लगी भीषण आग, सभी सामान जलकर हुआ राख, आसमान में दिखा धुएं का गुबार
Bhubaneswar Fire News: भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक बार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपट इतनी ज्यादा थी की तेजी से पास के एक फर्नीचर शोरूम में फैल गई। सूचना पर पहुंची सात दमकल गाड़ियों की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।दमकल विभाग के अधिकारी रमेश माझी ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह 8:50 बजे सूचना मिली। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए और दमकलकर्मी 9:15 बजे तक वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया में किसी तरह की देरी नहीं हुई। दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
#WATCH | भुवनेश्वर, ओडिशा | भुवनेश्वर के एक होटल में आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। (वीडियो सोर्स: फायर डिपार्टमेंट) pic.twitter.com/HO5N4nvJN4 — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
संबंधित खबरें
6.5 टन वजनी अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाएगा भारत का बाहुबली रॉकेट, 15 दिसंबर को इसरो करेगा लॉन्च अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:12 PM
Rivaba Jadeja Video: \“भारतीय खिलाड़ी विदेश में जाकर गलत काम करते हैं\“; रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज दावा अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:07 PM
\“अंदर की आग बुझी नहीं\“ विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, ओलिंपिक में वापसी का किया ऐलान अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 1:12 PM
आग लगने का कारण का पता नहीं चला
रमेश माझी ने पुष्टि की है कि मामाल पूरी तरह कंट्रोल में है और आग को पास की दुकानों या इमारतों में फैलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।
हालांकि, अधिकारियों ने आशंका जताई है कि ये आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या संचालन संबंधी लापरवाही के कारण हो सकती है, लेकिन जगह पूरी तरह ठंडी होने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
सभी सामान जलकर राख
एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह से बार में मौजूद सभी सामान आग में जलकर राख हो चुका है।
वहीं स्थानिय लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बार अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। जिससे नियमों के पालन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बता दें कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आग लगने के कारणों के साथ-साथ बार के लाइसेंस संबंधी स्थिति पर भी अलग से जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Codeine Syrup Racket: ED ने यूपी, झारखंड, गुजरात के 25 स्थानों पर की छापेमारी, कोडीन सिरप रैकेट मामले में 67 आरोपियों पर ECIR दर्ज
Pages:
[1]