दुनियाभर में Dhurandhar के FA9LA का जलवा, Spotify लिस्ट में टॉप पर कर रहा ट्रेंड
/file/upload/2025/12/6414901473620596208.webpअक्षय खन्ना का FA9LA गाना कर रहा ट्रेंड
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। धुरंधर के एंट्री सॉन्ग FA9LA से एक्टर ने तहलका ही मचा दिया। क्या एंट्री मारी है बॉस एकदम सब लोग सरप्राइज रह गए। अक्षय खन्ना एक ऐसा एक्टर हैं जोकि लाइमलाइट से छोड़ा दूर ही रहते हैं। लेकिन इस समय वो सबसे पॉपुलर एक्टर हो गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Spotify पर ट्रेंड कर रहा गाना
इस बहरीन रैप को वहां के आर्टिस्ट Flipperachi ने गाया है। इसी के साथ अब, FA9LA गाने ने Flipperachi के करियर में एक और उपलब्धि शामिल कर दी है। शुक्रवार, 12 दिसंबर को रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड करके बताया कि उनका यह शानदार गाना स्पॉटिफाई (Spotify) की वायरल 50 ग्लोबल (Viral 50 - Global) लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें- खाने के शौकीन, एक किताब ने बदली जिंदगी, लाइमलाइट नहीं पसंद...अकेलेपन से Dhurandhar के अक्षय खन्ना को प्यार
Flipperachi ने दी खुशखबरी
इस लिस्ट में में डेली फीचर के टॉप 50 गाने हैं जो वर्ल्डवाइड खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं। बता दें कि गाने की रैकिंग शेयर, प्लेलिस्ट एड्स, स्ट्रीम में अचानक से आने वाले स्पाइक्स और सोशल मीडिया मेंशन को लेकर तैयार किए जाते हैं। इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, Flipperachi ने लिखा- \“दुनिया का नंबर 1 वायरल ट्रेक।\“
View this post on Instagram
A post shared by Flipperachi (@flipperachay)
अक्षय ने खुद किया था कोरियोग्राफ
धुरंधर के गाने \“FA9LA\“ में अक्षय खन्ना के डांस मूव्स की खूब चर्चा हुई थी जोकि उन्होंने खुद ही क्रिएट किया था। एक इंटरव्यू में उनके कोरियोग्राफर ने बताया था कि इस सीन में सिंपल एंट्री करनी थी लेकिन अक्षय खन्ना ने इसमें अपना टेस्ट जोड़कर इसे खास बना दिया। ब्लैक सूट और सनग्लासेज में अक्षय खन्ना का स्वैग देखने लायक है। धुरंधर 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar की तारीफ करते हुए अक्षय कुमार ने वायरल किया Akshaye Khanna का ये मीम, हंस-हंसकर पकड़ लेंगे पेट
Pages:
[1]