Banbhulpura Encroachment : सुप्रीम कोर्ट में 16 को सुनवाई, अभी से पुलिस अलर्ट
/file/upload/2025/12/3332627839832095388.webpबनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण को लेकर 16 की रात तक पुलिस अलर्ट। आर्काइव
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। भले ही बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई 16 दिसंबर को है, लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र के साथ ही जिले की सीमाओं पर भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। नैनीताल पुलिस 16 दिसंबर की रात तक अलर्ट मोड पर रहेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को जिले की सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों की पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें चार पहिया वाहनों में काली फिल्म लगाने वालों के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस ने जिले की सीमा में प्रवेश द्वार जैसे पंतनगर-लालकुआं बार्डर, हल्द्वानी के टांडा जंगल, बेलबाबा के पास, चेक पोस्ट व अन्य बैरियरों पर सख्त चेकिंग की है। एसएसपी डा. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस की ओर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। संदिग्ध मिलने वाले वाहन में लगी काली फिल्म भी उतारी जा रही है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई है। कहा कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंट में पुलिस तैनात है।
वहीं, क्षेत्र के 20 एंट्री व एग्जिट प्वाइंट की लोकेशन पर 35 सीसीटीवी के जरिए तीसरी आंख की तरह नजरें बनाई जा रही हैं। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिस फोर्स क्षेत्र में नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें- Banbhulpura Encroachment: कड़ी सुरक्षा में रहा बनभूलपुरा, 25 दिन में तीसरी बार टली सुनवाई
यह भी पढ़ें- Banbhulpura Encroachment: बनभूलपुरा में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन? हर ओर यही सवाल
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का ऐसा थाना जहां पोस्टिंग के लिए होती है जोर-अजमाइश, इस बार दो माह में ही लौटा दिए कोतवाल
Pages:
[1]