Indian Military Academy की पासिंग आउट परेड आज, भारतीय सेना को मिलेंगे 491 युवा सैन्य अधिकारी
/file/upload/2025/12/4472078454386925431.webpभारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड होगी।
जागरण संवाददाता, देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy ) में आज पासिंग आउट परेड (POP) का आयोजन किया जाएगा। रिव्यूइंग अफसर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे और वह परेड का निरीक्षण करेंगे। साथ ही पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी लेंगे। बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी दिसंबर 1984 में भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट हुए थे। अब 41 वर्ष बाद वह उसी मैदान पर बतौर रिव्यूइंग अफसर लौट रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pages:
[1]