LHC0088 Publish time 2025-12-13 13:36:32

पटना के मनेर में वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, बाइक सवार तीन युवकों ने दहशत फैलाई

/file/upload/2025/12/4010600366418544523.webp

मनेर में वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग



संवाद सूत्र, मनेर (पटना)। मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है। बड़ी चौराहा के समीप हनुमान मंदिर–पीएचसी मोड़ पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इलाके में दहशत फैला दी। अचानक हुई फायरिंग की आवाज से आसपास के लोग सहम गए। जब तक लोग अपने घरों से बाहर निकलते, तब तक फायरिंग करने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से मौके पर पहुंचे थे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे दो युवकों में से एक गोली चलने के बाद गिरे हुए खोखे बटोर रहा था।

वहीं तीसरा युवक पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। फायरिंग के दौरान किसी को निशाना नहीं बनाया गया, लेकिन लगातार गोलियों की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई।

इसी दौरान बस्ती मार्ग के दो युवक स्कूटी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित एक दवा दुकान से दवा लेने जा रहे थे। तभी फायरिंग कर रहे युवक ने स्कूटी सवार एक युवक के कनपटी पर पिस्तौल सटा कर उसे धमकाया और कहा कि भागो, नहीं तो गोली मार देंगे।

जान बचाने के लिए स्कूटी सवार युवक पीएचसी परिसर में घुस गया और काफी देर तक वहीं छिपा रहा। स्थिति सामान्य होने के बाद ही वह बाहर निकल सका।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह गोलीबारी स्मैक की अवैध बिक्री में वर्चस्व को लेकर की गई है। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

लोगों का कहना है कि यदि सीसीटीवी फुटेज और घटना के समय बनाए गए मोबाइल वीडियो की जांच की जाए तो अपराधियों की पहचान आसानी से हो सकती है।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से उनकी पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रजनीश कुमार, मनेर थानाध्यक्ष
Pages: [1]
View full version: पटना के मनेर में वर्चस्व को लेकर अंधाधुंध फायरिंग, बाइक सवार तीन युवकों ने दहशत फैलाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com