Chikheang Publish time 2025-12-13 14:37:27

Jharkhand Education Project का बड़ा ऐलान... मैट्रिक व इंटर प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी जारी

/file/upload/2025/12/1239938666975588784.webp

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स उत्साहित।



जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद द्वारा कक्षा 10वीं (मैट्रिक) एवं 12वीं (इंटरमीडिएट) की प्री-बोर्ड परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होकर छह जनवरी 2026 तक चलेगी।

जिला स्तर पर परीक्षा को सुचारु, व्यवस्थित एवं निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है। 17 से 26 दिसंबर तक विषयवार परीक्षा होगी। पहली पाली नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली 12:30 से 3:30 बजे तक निर्धारित है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

छह जनवरी को सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) और प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर परीक्षा संचालन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।

प्री-बोर्ड परीक्षा की प्रभावी निगरानी एवं निरीक्षण टीम में लिपिक सन्नी कुमार रजक, एमएम गुप्ता, ललन भूषण सिंह, सुभाष कुमार घोष, जीवेश कुमार शामिल हैं।

टीम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल रिपोर्ट देगी।
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम

समय:

[*]
पहली पाली: प्रातः 9:00 से 12:00 बजे
[*]
दूसरी पाली: 12:30 से 3:30 बजे




    तिथि पहली पाली (9:00–12:00) दूसरी पाली (12:30–3:30)


   17 दिसंबर
   विज्ञान (दसवीं)
   रसायन विज्ञान, इतिहास, अकाउंटेंसी, आईकाम


   18 दिसंबर
   सामाजिक विज्ञान (दसवीं)
   जीव विज्ञान, संस्कृत, ईटीपी


   19 दिसंबर
   अंग्रेजी ऐच्छिक / हिंदी ऐच्छिक (12वीं)
   भौतिकी, राजनीति विज्ञान, बीएमटी


   22 दिसंबर
   अंग्रेजी (दसवीं) / होम साइंस (12वीं)
   गणित, भूगोल, बीएसटी


   23 दिसंबर
   गणित (दसवीं) / हिंदी कोर (12वीं)
   हिंदी कोर / अंग्रेजी कोर


   24 दिसंबर
   संस्कृत (दसवीं) / समाजशास्त्र (12वीं)
   अर्थशास्त्र, आईकाम, एलआईए


   26 दिसंबर
   प्रैक्टिकल / इंटरनल असेसमेंट (स्कूल स्तर पर)
   —


Pages: [1]
View full version: Jharkhand Education Project का बड़ा ऐलान... मैट्रिक व इंटर प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com