स्मॉग की मोटी चादर में लिपटी राजधानी, IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी; यात्रियों से क्या कहा?
/file/upload/2025/12/4644231607176851104.webpदिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने लो विजिबिलिटी के कारण एडवाइजरी जारी की है। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR एक बार फिर स्मॉग की मोटी चादर में लिपट गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 8 बजे के डेटा के मुताबिक, दिल्ली का एवरेज AQI 390 तक पहुंच गया, जो “बहुत खराब“ कैटेगरी में आता है। हालांकि, कई इलाकों में एयर क्वालिटी “गंभीर“ लेवल पर पहुंच गई। इसे देखते हुए, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सबसे खराब हालत वाले इलाके
इलाका AQI
जहांगीरपुरी
442
रोहिणी
436
आनंद विहार
435
गाजीपुर
435
चांदनी चौक
419
बुराड़ी क्रॉसिंग
415
आर.के. पुरम
404
/file/upload/2025/12/1421755223691049384.jpg
दिल्ली एयरपोर्ट की ताजा एडवाइजरी
[*]लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर दिया गया है
[*]सभी फ्लाइट ऑपरेशंस अभी पूरी तरह नॉर्मल चल रहे हैं
[*]यात्रियों से अनुरोध: फ्लाइट की लेटेस्ट स्टेटस के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें
[*]विजिबिलिटी और खराब हो सकती है, इसलिए एयरपोर्ट पहले पहुंचें
Pages:
[1]