नए आवास में भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर का गृह प्रवेश, समर्थकों में जश्न का माहौल
/file/upload/2025/12/3117822955560457337.webpMaithili Thakur new house: पारंपरिक ढंग से पूजा-अर्चना के बाद मैथिली ने पूरे परिवार के साथ गृह प्रवेश किया। फोटो सौ.एक्स
डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Maithili Thakur supporters celebration: अलीनगर सीट से भाजपा विधायक मैथिली ठाकुर ने राजधानी पटना स्थित अपने नए आवास में विधिवत गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
गृह प्रवेश के दौरान पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया और पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने नए आवास में कदम रखा। इस दौरान उनके परिवार के लोगों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
गृह प्रवेश की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचे। पुष्पगुच्छ भेंट किए और विधायक को शुभकामनाएं दीं। माहौल पूरी तरह उत्सवमय नजर आया।
/file/upload/2025/12/4480505916432217846.jpg
इस मौके पर विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि नया आवास केवल रहने का स्थान नहीं है, बल्कि यह जनता की सेवा और उनके मुद्दों को मजबूती से उठाने का केंद्र बनेगा। उन्होंने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ही उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
/file/upload/2025/12/4611797519416357420.jpg
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई स्थानीय नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने विधायक को नए आवास के लिए बधाई दी और उनके कार्यकाल के सफल होने की कामना की। कार्यकर्ताओं ने इसे पार्टी के लिए सकारात्मक संकेत बताया और कहा कि आने वाले समय में संगठन और अधिक मजबूत होगा।
/file/upload/2025/12/2551823527738707801.jpg
गृह प्रवेश कार्यक्रम के बाद कुछ देर तक विधायक ने समर्थकों से मुलाकात की और क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर अनौपचारिक बातचीत भी की। पूरे आयोजन में अनुशासन और उत्साह दोनों का संतुलित माहौल देखने को मिला।
नूतन गृह प्रवेश pic.twitter.com/6oVUtyyZQi— Maithili Thakur (@maithilithakur) December 12, 2025
Pages:
[1]