deltin33 Publish time 2025-12-13 18:07:35

Pics: सिर पर इरुमडी, हजारों की भीड़ और घंटों इंतजार; भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सबरीमाला में जुटे भक्त

/file/upload/2025/12/6510318884398441289.webp

केरल के सबरीमाला मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़। फोटो - पीटीआई



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिर पर इरुमुड़ी रखकर सबरीमाला मंदिर में पहुंचे हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

केरल के पथानामथिट्टा में स्थित सबरीमाला मंदिर में अय्यप्पा के दर्शन करने के लिए सभी श्रद्धालु सिर पर इरुमुडी रखकर 18 पवित्र सीढ़ियां चढ़ते हैं। यह पवित्र यात्रा नवंबर मध्य से शुरू होकर मध्य जनवरी तक चलती है।

/file/upload/2025/12/3635502282441158998.jpg

सबरीमाला मंदिर में भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हवाई जहाज में सभी श्रद्धालुओं को इरुमुडी लेकर जाने की इजाजत दे दी है। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/5381385139780793429.jpg

सबरीमाला मंदिर में सिर पर इरुमुडी रखकर 18 पवित्र सीढ़ियां चढ़ते श्रद्धालु। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/3993826630997148732.jpg

इरुमुडी एक तरह की पवित्र थैली होती है, जिसमें भगवान अयप्पा को चढ़ाने वाली सामग्री रखी जाती है। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/8371589079005233363.jpg

इरुमुडी में सबसे प्रमुख पूजा सामग्री नारियल होता है, जिसे सभी भक्त सबरीमाला मंदिर में अर्पित करते हैं। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/8530080904801140177.jpg

लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिर पर इरुमुडी रखकर सबरीमाला मंदिर में लाइन लगाकर खड़े हैं। भक्तों की इस भीड़ में कई छोटे बच्चे भी मौजूद हैं। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/7744512614680552531.jpg

सबरीमाला मंदिर में राज्य सरकार ने पुलिसबलों की तैनाती की है। मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/3799886707088198420.jpg

भगवान अयप्पा के दर्शन की यह पवित्र यात्रा हर साल नवंबर मध्य से शुरू होकर मध्य जनवरी तक चलती है। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/298471500463075001.jpg

सबरीमाला मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सीढ़ियां चढ़ने में मदद करते हुए। फोटो - पीटीआई

/file/upload/2025/12/1697895511032064789.jpg

बीती रात से ही हजारों श्रद्धालु सिर पर इरुमुडी रखकर भगवान अय्यपा की एक झलक पाने के लिए लाइन में लगे हैं। फोटो - पीटीआई
Pages: [1]
View full version: Pics: सिर पर इरुमडी, हजारों की भीड़ और घंटों इंतजार; भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए सबरीमाला में जुटे भक्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com