Chikheang Publish time 2025-12-13 22:47:19

Messi Kolkata Event: लियोनेल मेसी के प्रोग्राम में हंगामे के बाद एक्शन में कोलकाता पुलिस, आयोजक गिरफ्तार

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कोलकाता इवेंट के आयोजक को शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई भारी अफरा-तफरी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस अव्यवस्था के चलते वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान लियोनेल मेसी को मैदान से जल्दी लौटना पड़ा।





एक्शन में कोलकाता पुलिस





इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन सभी फैंस और समर्थकों से माफी मांगी। बता दें कि इस इवेंट देखने के लिए 4,800 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में हुई गड़बड़ी और खराब व्यवस्था की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति देश के सबसे बड़े फुटबॉल स्टेडियमों में शामिल सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई पूरी घटना की जांच करेगी।





कोलकाता में लियोनेल मेसी के इवेंट के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि फैंस इस बात से नाराज़ और बेचैन थे कि मेसी मैदान में खेलने नहीं वाले थे। कार्यक्रम की योजना यह थी कि मेसी आएंगे, फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन करेंगे, कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे और फिर वापस चले जाएंगे। डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए पहले ही एक समिति बना दी है। यह समिति हर पहलू की जांच करेगी, जिसमें यह भी देखा जाएगा कि आयोजकों की तरफ से कोई लापरवाही या गलत व्यवस्था तो नहीं हुई। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजक लिखित रूप में यह भरोसा दे रहे हैं कि जिन लोगों ने टिकट खरीदे थे, उन्हें उनका पैसा वापस किया जाएगा।





राजीव कुमार ने आगे कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि इस अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि दोषियों को सजा मिल सके।




संबंधित खबरें
केरल निकाय चुनाव: तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने दी बधाई अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 5:33 PM
देश का हर पांचवां मॉल बंद हो चुका है या बंद होने के कगार पर - नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 4:37 PM
पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारी तेज, इस दिन चुनावी जनसभा करेंगे PM मोदी, मतुआ क्षेत्र से होगी शुरुआत अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:57 PM



इवेंट के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर एडिशनल डायरेक्टर जनरल (लॉ एंड ऑर्डर) जावेद शमीम ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया है और शांति बहाल कर दी गई है।जावेद शमीम के मुताबिक ट्रैफिक अब सामान्य है और सभी लोग अपने-अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने साफ किया कि यह घटना सिर्फ सॉल्ट लेक स्टेडियम तक ही सीमित रही। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए जो लोग जिम्मेदार पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों और संबंधित अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Pages: [1]
View full version: Messi Kolkata Event: लियोनेल मेसी के प्रोग्राम में हंगामे के बाद एक्शन में कोलकाता पुलिस, आयोजक गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com