दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, AQI 450 के करीब; GRAP-4 की सख्त पाबंदियां लागू
/file/upload/2025/12/2603514562087506654.webpदिल्ली-एनसीआर में ग्रेप 4 के प्रतिबंध लागू।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। शहर में आज दोपहर 4 बजे AQI 431 दर्ज किया गया, जो शाम 6 बजे तक बढ़कर 441 हो गया। वायु गुणवत्ता की इस गिरती प्रवृत्ति को देखते हुए CAQM की सब-कमिटी ने GRAP-4 के सभी उपायों को तत्काल प्रभाव से पूरे दिल्ली NCR में लागू करने का फैसला किया है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के मुताबिक धीमी हवा की गति, स्थिर वातावरण, प्रतिकूल मौसम और प्रदूषकों के फैलाव की कमी के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। इससे स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है, खासकर सांस की बीमारियों वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
यह स्टेज-1, 2 और 3 के मौजूदा उपायों के अलावा लागू होगा। NCR के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वायु गुणवत्ता की आगे बिगड़ने से रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई को तेज करें। नागरिकों से अपील है कि वे GRAP के नियमों का पालन करें ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके।
Pages:
[1]