deltin33 Publish time 2025-12-14 00:42:57

Border का वो सीन जिसके लिए Sunny Deol की आंखों में आए गए थे आंसू, फिल्म से कर दिया गया था डिलीट

/uploads/allimg/2025/12/2930971555609058613.webp

सनी देओल फिल्म बॉर्डर के एक सीन में (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद सनी देओल अपनी अगली अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज के इंतजार में हैं। फिल्म बॉर्डर 2 साल 1997 में इसी नाम से आई मूवी का सीक्वल है। इसका टीजर विजय दिवस के मौके पर 16 दिसंबर को रिलीज होगा। मेकर्स ने हाल ही मे एक नए पोस्टर के जरिए इसकी जानकारी दी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीन को कर दिया गया था डिलीट

इस बीच सनी देओल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिल्म के उस सीन के बारे में बात की थी जिसके दौरान वो रो पड़े थे। लेकिन वह सीन \“बॉर्डर\“ में शामिल नहीं हो सका था। उसे डिलीट कर दिया गया था। रणवीर इलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि मूवी में एक बहुत इमोशनल सीन था जिसे फाइनल कट में शामिल नहीं किया जा सका।

/uploads/allimg/2025/12/3277916316461069023.jpg

यह भी पढ़ें- Border 2 Poster: धुरंधर के बाद बॉक्स ऑफिस के चारों खाने होंगे चित्त, \“बॉर्डर 2\“ के 4 देशभक्त करेंगे कमाल
क्या था वो प्यारा सा सीन

दरअसल मूवी में एक सीन है जिसे एक छोटे से मंदिर में फिल्माया गया था, जहां सनी देओल का किरदार चुपचाप अकेला खड़ा था। जब पीछे मुड़कर देखता है तो उसे एक बंकर से आग की रोशनी दिखाई देती है। वो बंकर फिल्म में टूट गया था। सनी देओल का किरदार उस बंकर की ओर बढ़ता है। उसे वहां पहुंचकर एक भुतहा लेकिन सुकून देने वाला सीन दिखाई देता है। उसे सभी शहीद सैनिक आग के चारों ओर एक साथ बैठे हुए नजर आते हैं। ये सीन सनी देओल का फेवरेट सीन था।
सनी ने खुद की थी इस पर बात

इसके बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा, वो बहुत प्यारा सीन था। जेपी जी के डैडी ने लिखा था। मुझे उसके डायलॉग याद नहीं हैं, पर इतना मालूम है कि पिक्चर में आखिर में मैं जब मंदिर के पास जाता हूं, वहां पर लाइट जल रही है। पीछे मुड़कर देखता हूं तो जो बंकर सा टूटा हुआ था, वहां पर आग जल रही है, तो वहां जाकर देखता हूं कि जितने भी सैनिक शहीद हुए थे, सब वहां बैठे हैं। मैं उन सभी से बात करता हूं। मैं कहता हूं कि तू फिक्र ना कर, मैं तेरे घर की छत बनवा दूंगा। तू भी फिक्र ना कर तेरी मां से मिलूंगा...तो मैं ये सब उन्हें बता रहा हूं, क्योंकि मेरे लिए तो वो सब वहीं मौजूद हैं।\“

/uploads/allimg/2025/12/8700862508202181911.jpg

हालांकि इस सीन को फाइनल एडिटिंग से हटा दिया गया क्योंकि फिल्म पहले ही बहुत लंबी हो गई थी और दर्शकों के पास इसे हटाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था। बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसमें सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, परमवीर चीमा, सोनम बाजवा और मेधा राणा नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें- Border 2: सुनील शेट्टी की तरह \“बॉर्डर\“ पर जज्बा दिखाएंगे बेटे Ahan Shetty, फिल्म से सामने आया धांसू लुक
Pages: [1]
View full version: Border का वो सीन जिसके लिए Sunny Deol की आंखों में आए गए थे आंसू, फिल्म से कर दिया गया था डिलीट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com