cy520520 Publish time 2025-12-14 02:47:19

Delhi AQI : दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल…AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, इन चीजों पर बैन

Delhi AQI :दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर भारत में दिसंबर में भले ही कड़ाके की सर्दी ना पड़ रही हो, लेकिन राजधानी की हवा काफी खराब हो गई है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सबसे ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 431पहुंच गया था। हालात और बिगड़ने से रोकने के लिए अधिकारियों ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (GRAP) के स्टेज-IV के तहत सबसे कड़ी प्रदूषण-रोधी पाबंदियां लागू कर दी हैं।









400 पार चल रहा AQI









यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने लिया, क्योंकि शनिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तेजी से खराब होता दिखा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम करीब 4 बजे AQI 431 था, जो शाम 6 बजे तक बढ़कर 441 पहुंच गया। इससे यह चिंता और बढ़ गई कि प्रदूषण का स्तर जल्द ही “गंभीर+” श्रेणी में जा सकता है। इससे पहले नवंबर महीने में तीन दिन ऐसे रहे थे जब सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा था. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 400 से ऊपर बना हुआ है।




संबंधित खबरें
Delhi AQI: प्रदूषण से हाल बेहाल...दिल्ली में 50% वर्क फ्रॉम होम, लागू हुआ ये नया नियम अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 9:42 PM
इंडियन एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी कर रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी, भेजता था सीक्रेट जानकारी, गिरफ्तार अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 7:33 PM
Cryptocurrency पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा आरबीआई, डिप्टी गवर्नर ने दिए संकेत अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 7:19 PM









GRAP-4 की पाबंदियां लागू











CAQM के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता बिगड़ने की वजह धीमी हवा की रफ्तार, वातावरण का स्थिर रहना, खराब मौसम और प्रदूषकों का सही तरह से न फैल पाना है। हालात को देखते हुए CAQM की GRAP सब-कमेटी ने पूरे नेशनल कैपिटल रीजन में तुरंत स्टेज-IV के तहत सभी सख्त कदम लागू कर दिए हैं। यह GRAP के तहत सबसे कड़ा स्तर माना जाता है। ये पाबंदियां पहले से लागू स्टेज-I, स्टेज-II और स्टेज-III के नियमों के अलावा हैं। इसके साथ ही NCR के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दूसरी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हवा की स्थिति और न बिगड़े, इसके लिए और ज्यादा सख्त और जरूरी कदम उठाएं।
Pages: [1]
View full version: Delhi AQI : दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल…AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, इन चीजों पर बैन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com