LHC0088 Publish time 2025-12-14 14:37:23

Punjab Elections Live: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव शुरू , 9775 उम्मीदवार मैदान में, अमृतसर के खासा में चुनाव रद्द

/file/upload/2025/12/908223628938570592.webp

पंजाब में सुबह के समय ही कई पोलिंग स्टेशनों पर लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं।



जागरण संवाददाता, अमृतसर।पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार वोटिंग शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जा रही है। शुरुआत में ही अमृतसर में विवाद सामने आया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अमृतसर के हलका अटारी के गांव खासा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने इलाके के चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ मिलीभगत कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुखविंदर कौर के सामने झाड़ू का चुनाव निशान प्रिंट होने की बजाय गलती से तराजू का निशान प्रिंट कर दिया गया। इन चार बूथों पर हुई प्रिंटिंग गड़बड़ी के बाद पंचायती समिति की चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी है। अब इन बूथों पर सिर्फ जिला परिषद के लिए ही मतदान होगा।
शांतिमय चुनाव के लिए सुरक्षा प्रबंध सख्त

राज्य के सभी 23 जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के कुल क्षेत्रों में 9,775 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत आज ईवीएम नहीं बल्कि बैलेट बॉक्स में कैद हो रही है। मतदान के लिए पूरे पंजाब में करीब 19 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से सैकड़ों को संवेदनशील और अति‑संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हजारों पुलिसकर्मियों और होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है, जबकि वरिष्ठ अफसर हर जिले में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में निगरानी कर रहे हैं।
बड़ी पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर

इन ग्रामीण निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और बहुजन समाज पार्टी सहित प्रमुख दल अपने‑अपने चुनाव चिह्न पर मैदान में हैं।

सत्ता पक्ष आम आदमी पार्टी जहां अपने कामकाज और योजनाओं के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं। चुनाव परिणाम 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद राज्य की ग्रामीण राजनीति में ताकत का नया समीकरण सामने आएगा।
तस्वीरों में देखें पंजाब में हो रहे चुनाव-

/file/upload/2025/12/3883985403739617836.jpg

विधायक संदीप जाखड़ अपने गांव पंचकोशी में मतदान करते हुए।

/file/upload/2025/12/3094384643011413588.jpg

अमृतसर में धुंध के बीच चुनाव डालने जाती महिलाएं।

/file/upload/2025/12/4025644015231519176.jpg

पंजाब में वोटिंग से पहले बैलेट बॉक्स को खाली कर सील करते वोटिंग स्टॉफ।

/file/upload/2025/12/141514165928930286.jpg

नाभा के बूथ नंबर 37 में बुजुर्ग महिलाएं वोट डालने को लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए।

/file/upload/2025/12/4232818832074161711.jpg

बठिंडा के गांव विर्क कलां में लाइन में लगे लोग। हालांकि सुबह धुंध के कारण पोलिंग बूथ पर कम ही लोग पहुंचे हैं।
Pages: [1]
View full version: Punjab Elections Live: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव शुरू , 9775 उम्मीदवार मैदान में, अमृतसर के खासा में चुनाव रद्द

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com