Noida Accident: एनएच-34 पर घने कोहरे के चलते आपस में टकराईं तीन कार, चीख-पुकार सुन दौड़े लोग
/file/upload/2025/12/8884235674522519969.webpएनएच-34 पर वाहन टकरा गए। फोटो- जागरण
संवाद सहयोगी, ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के एनएच-34 पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते तीन कार आपस में टकरा गईं। कार में सवार लोगों को हल्की फुल्की चोट आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कार सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस के अनुसार, सुबह आठ बजे के करीब कोहरे में दादरी की तरफ से सिकन्द्राबाद की तरफ जा रही तीन कार कोट गांव के गेट के सामने अचानक आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गईं। कार में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर सवारियां को बाहर निकालने का प्रयास किया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन बीच सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। घटना का कारण कोहरे में विजीवल्टी कम होने से धीमे गति से चल रही कार में पीछे से तेज गति से आई कार द्वारा टक्कर मारने से हुई।
यह भी पढ़ें- नोएडा में सीजन के पहले घने कोहरे में ईस्टर्न पेरिफेरल पर दो जगह हादसे, कई वाहन बैक टू बैक टकराए; 20 घायल
यह भी पढ़ें- VIDEO: नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं; गाइडलाइन जारी
Pages:
[1]