deltin33 Publish time 2025-12-14 17:37:24

बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

/file/upload/2025/12/2512214779349222468.webp

रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर ढ़ेंग स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी। जागरण



जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Bihar train accident: सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर ढेंग रेलवे स्टेशन के समीप रक्सौल तरफ से आ रही एक मालगाड़ी की एक बोगी अचानक पटरी से उतर गई। हालांकि, इससे ट्रेनों का आवागमन ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ।

स्टेशन अधीक्षक दिलीप प्रसाद ने बताया कि घटना सुबह के करीब 03:30 बजे की है। इस कारण कोई विशेष परेशानी नहीं हो सकी है। क्योंकि उस समय स्टेशन खाली रहता है।

/file/upload/2025/12/7278161362824343204.jpg

बताया गया कि मालगाड़ी की उक्त बोगी पटरी से उतर कर कार्यालय से पूरब प्लेटफार्म से रगड़ते हुए आगे की ओर बढ़ी, जिसका आभास होते ही गाड़ी के चालक ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए ट्रेन को रोक लिया। इससे अन्य दूसरी बोगी पटरी से नहीं उतर सकी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मामले की सूचना तुरंत कंट्रोल के माध्यम से रेलवे के वरीय अधिकारी को दी गई। इस अलोक में समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ पहुंची क्यूआरटी से जुड़े तकनीशियनों ने बेपटरी हुए कोच को आन ट्रैक करने में जुटे हैं।

/file/upload/2025/12/2130629870306876200.jpg

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह से इस रूट से गुजरने वाली अप और डाउन ट्रेनों के परिचालन पर को विशेष असर नहीं पड़ा। ढेंग रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रैक मौजूद हैं। ट्रैक को ठीक किया जा रहा है।

इस दौरान रक्सौल - हैदराबाद 17006 अपने नियत समय 04:47 के जगह 4 घंटा 11 मिनट देरी से 8 बजकर 58 मिनट पर सीतामढ़ी पहुंची है। वही नरकटियागंज - दानापुर 15515 फास्ट पैसेंजर ट्रेन अपने नियत समय सुबह के 08:05 के जगह 59 मिनट की देरी से सीतामढ़ी पहुंची है।

वहीं ट्रैक पर काम को लेकर रक्सौल - दरभंगा 63374 नंबर की ट्रेन अभी ढेंग स्टेशन से प्रस्थान कर चुकी है, जो अपने नियत समय 06:12 के जगह पर जगह 05 घंटा लेट पहुंचने की अनुमान है।
Pages: [1]
View full version: बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com