Chikheang Publish time 2025-12-14 18:08:01

गर्मी में नहीं सताएगी बिजली कटौती, तीन बिजलीघरों की बढ़ाई जाएगी क्षमता

/file/upload/2025/12/5737325510882192302.webp

इंडस्ट्रिएल एरिया, पौली, खलीलाबाद टाऊन बिजली घर की बढेगी क्षमता। जागरण



जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। गर्मी के दिनों में शहरी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था अक्सर लड़खड़ा जाती है। बिजली कटौती और फाल्ट के चलते उपभोक्ताओं को रातभर जागना पड़ता है, वहीं विभागीय कर्मी दिन-रात फाल्ट दुरुस्त करने में जुटे रहते हैं। संसाधनों की कमी के कारण बिजलीघर ओवरलोड हो जाते हैं, जिससे तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि अब उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। इंडस्ट्रियल एरिया, पौली और खलीलाबाद टाउन बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, जिससे आने वाले समय में बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा।

कम क्षमता के कारण गर्मी के दिनों में सब स्टेशनों पर अत्यधिक लोड पड़ जाता है। इससे न सिर्फ विभागीय कर्मचारियों को परेशानी होती है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।

इन तीनों बिजलीघरों से करीब 60 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं, जबकि मौजूदा क्षमता इतने उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं है। इन ट्रांसफार्मरों के लगने से बिजलीघर ओवरलोड में नहीं होंगे और गर्मी, बारिश सहित सभी मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर से टकराई बाइक, दो युवक ट्रेलर में फंसे


कहां कितनी क्षमता बढ़ेगी

[*]पौली बिजलीघर में वर्तमान में 5 एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफार्मर लगा है। यहां 5 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
[*]इंडस्ट्रियल एरिया बिजलीघर में भी 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित है, यहां भी अतिरिक्त 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
[*]खलीलाबाद टाउन बिजलीघर में वर्तमान में 15 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैं। यहां 5 एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है।



उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए तीनों बिजलीघरों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को बार-बार होने वाली कटौती से राहत मिलेगी।
-

-राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता खलीलाबाद
Pages: [1]
View full version: गर्मी में नहीं सताएगी बिजली कटौती, तीन बिजलीघरों की बढ़ाई जाएगी क्षमता

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com