cy520520 Publish time 2025-12-14 20:17:30

Shaka Laka Boom Boom फेम संजू बनने वाले हैं पापा, शादी के 1 साल बाद ही दे दी गुड न्यूज

/file/upload/2025/12/381602064073813481.webp

पापा बनने वाले हैं किंशुक (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्टर किंशुक वैद्य ने फैंस के साथ एक एक्साइटिंगन्यूज शेयर की है। शाका लाकाबूमबूम में संजू का रोल निभाने वाले एक्टर बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं। एक्टर ने साल 2004 में दीक्षा नागपाल से शादी की थी और अब इस जोड़ी ने एक ज्वाइंट पोस्ट के जरिए माता-पिता बनने के फेज में उतरने की खुशी फैंस के साथ शेयर की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

किंशुक वैद्य की पत्नी दीक्षा नागपाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ने एक बच्चे के जूते पकड़े हुए हैं। किंशुक ने भी इस तस्वीर को रीशेयर किया और कपल ने प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, \“जीवन के एक नए चरण में कदम रखते हुए… हमारी प्रेम कहानी और भी मधुर हो गई है। #बेबी जल्द आ रहा है #मां बनने वाली हूं #पिता बनने वाला हूं।\“

यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में होगी हेमंत विरानी की एंट्री? अलग हो जाएंगे मिहिर और तुलसी




      View this post on Instagram

A post shared by Diiksha Nagpal Vaidya (@diikshanagpal)

साल 2024 में की थी शादी

किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल ने अगस्त 2024 में सगाई की और बाद में 22 नवंबर 2024 को अलीबाग में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी। शादी में उनके करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए। किंशुक क्रीम और लाल रंग की शेरवानी में बेहद आकर्षक लग रहे थे, जबकि दीक्षा पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

      View this post on Instagram

A post shared by Kinshuk Vaidya (@kinshukvaidya54)

अच्छे दोस्त थे किंशुक और दीक्षा

टेली चक्कर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में किंशुक ने अपनी पत्नी और अपने रिश्ते पर बात की थी। उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे अपनी सबसे अच्छी दोस्त में अपना जीवनसाथी मिल गया। अपने सबसे अच्छे दोस्त में प्यार और साथ पाना सबसे अच्छी बात हो सकती है। शादी का प्रस्ताव अचानक दिया गया था। यह एक बहुत ही प्यार भरी और कोजी सेरेमनी थी।“

यह भी पढ़ें- \“धक-धक गर्ल\“ का बदला किरदार, 41 साल में पहली बार नेगेटिव रोल प्ले करने पर बोलीं माधुरी दीक्षित
Pages: [1]
View full version: Shaka Laka Boom Boom फेम संजू बनने वाले हैं पापा, शादी के 1 साल बाद ही दे दी गुड न्यूज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com