काशीपुर में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, मुरादाबाद के दो युवकों की मौत
/file/upload/2025/12/1673915220581882038.webpदोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, काशीपुर । ड्यूटी के बाद कमरे पर जा रहे दो युवकों की बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद थाना भगतपुर के ग्राम भदगवां निवासी रिषभ (25) पुत्र राकेश सिंह व मोहित (28) पुत्र स्व. कल्याण सिंह महुआखेड़ागंज में किराए के कमरे पर रहकर अलीगंज रोड स्थित प्रोलोफिक पेपर मिल में नौकरी करते थे। शनिवार देर रात शिफ्ट खत्म होने के बाद दोनों एक ही बाइक से कमरे को लौट रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसी बीच रेलवे फाटक से पूर्व रेड टेप फैक्ट्री के मोड़ पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक मुड़ गई। जिससे पीछे से चल रही उससे भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे हादसे में तीन की मौत, हाईवे को वन-वे कर निकाले गए वाहन
यह भी पढ़ें- काशीपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली दो युवकों की जान, क्षेत्र में शोक
Pages:
[1]