cy520520 Publish time 2025-12-14 21:07:15

सुपौल के लोगों को नए साल में मिलेगा नई बाईपास रेल लाइन का तोहफा, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

/file/upload/2025/12/7245959529945981903.webp

नई रेल लाइन का चल रहा निर्माण कार्य। (जागरण)



संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल)। जिले के लोगों के लिए नए वर्ष की शुरुआत एक बड़ी सौगात के साथ होने वाली है। सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर सरायगढ़ जंक्शन से पहले बैजनाथपुर–झाझा के बीच बन रही नई बाईपास रेल लाइन का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रेलवे अधिकारियों और निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के अनुसार यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो नए वर्ष में इस बहुप्रतीक्षित बाईपास रेल लाइन का उद्घाटन हो सकता है।

बताया जा रहा है कि बैजनाथपुर-झाझा नवनिर्मित जंक्शन के बीच बनाई जा रही यह बाईपास रेल लाइन परिचालन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके बन जाने के बाद सहरसा से दरभंगा, पटना सहित अन्य लंबी दूरी के लिए चलने वाली अधिकांश ट्रेनें सरायगढ़ जंक्शन के पास बैजनाथपुर जंक्शन से होकर नए मार्ग पर मोड़ दी जाएंगी।

इससे न सिर्फ ट्रेनों के संचालन में सहूलियत होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी। वर्तमान में सरायगढ़ जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव और मार्ग परिवर्तन के कारण अक्सर भीड़ और परिचालन संबंधी दिक्कतें सामने आती हैं। नई बाईपास रेल लाइन शुरू होने के बाद इन समस्याओं से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।
ट्रेनों की बढ़ेगी गति

रेलवे सूत्रों के अनुसार सहरसा से चलकर दरभंगा की ओर जाने और वहां से आने वाली लगभग सभी गाड़ियों का परिचालन इसी नए बाईपास मार्ग से किया जाएगा। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और समय पालन में भी सुधार होगा।

बैजनाथपुर और झाझा क्षेत्र में बन रहे नए जंक्शन को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है। स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों का मानना है कि जंक्शन के चालू होने से इलाके में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। यात्री सुविधाओं के साथ-साथ व्यापार, रोजगार और आवागमन के नए अवसर भी पैदा होंगे।

खासकर सुपौल, सरायगढ़, बैजनाथपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। निर्माण कार्य में लगे कुछ कर्मचारियों ने बताया कि रेल लाइन बिछाने, सिग्नलिंग, प्लेटफार्म और अन्य तकनीकी कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। शेष बचे कार्यों को तेजी से निपटाया जा रहा है।

काम पूरा होते ही रेलवे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद उद्घाटन की तिथि तय की जाएगी। कुल मिलाकर बैजनाथपुर–झाझा बाईपास रेल लाइन सुपौल जिले के रेल नक्शे को एक नई दिशा देने वाली है। नये वर्ष में इसके उद्घाटन से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को भी नई रफ्तार मिलने की पूरी संभावना है।
Pages: [1]
View full version: सुपौल के लोगों को नए साल में मिलेगा नई बाईपास रेल लाइन का तोहफा, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com