Chikheang Publish time 2025-12-14 21:37:42

सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप: हरियाणा-दिल्ली के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, जीते 23 पदक

/file/upload/2025/12/4388239919840524764.webp

अहमदाबाद में चल रही सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप हरियाणा और दिल्ली के पहलवानों ने दमखम दिखाया।



नंदकिशोर भारद्वाज, सोनीपत। गुजरात के अहमदाबाद में चल रही सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप हरियाणा और दिल्ली के पहलवानों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहले और दूसरे दिन 23 मेडल जीत लिए। रविवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन ग्रीको रोमन वर्ग के मुकाबले हुए। पहले दिन शुक्रवार को महिला भारवर्गों की कुश्तियां हुईं। इनमें हरियाणा की छोरियों ने 10 में से नौ और दिल्ली की पहलवानों ने तीन मेडल जीते। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं दूसरे दिन शनिवार को फ्री स्टाइल मुकाबलों में हरियाणा ने छह और दिल्ली ने पांच मेडल झटके। महिला पहलवानों ने कई उलटफेर किए,जबकि हरियाणा सुजित मान और अमन ने गोल्ड मेडल जीतकर इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल में सीधी एंट्री हासिल कर ली है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। शुक्रवार को महिला वर्ग के 10 भारवर्गों की कुश्तियां हुईं। अंतिम, मनीषा, मानसी, प्रिया मलिक, निशा दहिया और किरण सहित टाप पहलवानों ने आने वाले इंटरनेशनल इवेंट्स में अपनी जगह पक्की करने के लिए हिस्सा लिया।

अंतिम, मनीषा और निशा दहिया ने अपनी-अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते, जबकि प्रिया मलिक ने सिल्वर मेडल जीता, फाइनल में उन्हें हरियाणा की ज्योति बेरवाल से करारी हार मिली। वहीं वर्ल्ड ब्रांज मेडलिस्ट मानसी प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल ही जीत सकी।
महिला वर्ग के परिणाम

50 किलो हरियाणा की मुस्कान ने कांस्य, 55 किलो में हंशिका ने कांस्य, 57 किलो में मनीषा ने गाेल्ड, 59 किलो में रंजीता ने गोल्ड, 62 किलो में अंजलि ने गोल्ड, 65 किलो में पुलकित ने गोल्ड. 68 किलो में मानसी ने ब्रांज, 72 किलो में हरेहिता ने सिल्वर और 76 किलो में ज्योति ने गोल्ड मेडल जीते, जबकि दिल्ली की सृष्टि ने रजत, कीर्ती और नितिका ने कांस्य पदक हासिल किए।
फ्री स्टाइल वर्ग के परिणाम

61 किलो में ओलिंपिक मेडलिस्ट झज्जर के अमन सहरावत, 65 किलो में सुजीत ने गोल्ड और 70 किलो में अभिमन्यु ने गोल्ड मेडल, 74 किलो में दीपक, 86 किलो में सचिन और 92 किलो में सचिन ने सिल्वर में जीते। 57 किलो में दिल्ली के अंकुश ने गोल्ड, 61 किलो में निखिल, 79 किलो में मोहित, 97 किलो में दीपक चहल और 125 किलो में रौनक दहिया ने सिल्वर मेडल जीते।
टीम रैंकिंग

महिला वर्ग

190 अंकों के साथ हरियाणा ओवरआल चैंपियन
112 अंकों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा

फ्री स्टाइल

160 अंकों के साथ रेलवे चैंपियन

135 अंकों के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा
सोनीपत के दो पहलवानों ने भी जीते मेडल

गांव जुआं अखाड़े के पहलवान अमित छिक्कारा ने गोल्ड व चिराग छिक्कारा ने ब्रांज मेडल जीते। अमित छिक्कारा 79 किलो में गोल्ड मेडल और चिराग छिक्कारा ने 57 किलो में ब्रान्ज मेडल हासिल किए। दोनों पहलवानों के मेडल जीतने से अखाड़े में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। दोनों पहलवान इससे पहले भी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर राज्य व जिले का मान बढ़ा चुके हैं।
Pages: [1]
View full version: सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप: हरियाणा-दिल्ली के पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, जीते 23 पदक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com