deltin33 Publish time 2025-12-14 22:20:58

Australia Firing: सिडनी में हुआ आतंकी हमला, फायरिंग में 11 की मौत; अब तक क्या-क्या हुआ?

/file/upload/2025/12/114987978597140763.webp

सिडनी में आतंकी हमला ( फोटो- रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रविवार को हनुका उत्सव के दौरान बोंडी बीच पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो बंदूकधारियों ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 29 लोग घायल हो गए।

हुनका उत्सव के दौरान हुए हमले में घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। न्यू साउथ वेल्स पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने इसे \“आतंकवादी घटना\“ घोषित किया है। पुलिस ने एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरप्तार किए गए आतंकी का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कब हुआ हमला?

यह हमला हनुका की पहली मोमबत्ती जलाने के उत्सव के दौरान हुआ। इस समारोह में हजारों लोग शामिल थे, तभी हमलावरों ने राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। अफरा-तफरी में लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने हमलावर से राइफल छीनने की कोशिश की, जिससे कई लोगों को भागने का मौका मिला।
पीएम ने बताया दुखद

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस घटना को भयावह और दुखद बताया। उन्होंने कहा, \“बोंडी के दृश्य दिल दहला देने वाले हैं। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावितों के साथ हैं।\“

पुलिस और आपात सेवाएं मौके पर तुरंत पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूरे मामले की जांच जारी है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
यहूदियों पर क्रूर हमला

इजराइल के राष्ट्रपति हर्जोग ने इस हमले को घिनौना बताया। उन्होंने कहा कि यहूदियों पर क्रूर हमला हुआ है, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं। वहीं, विदेश मंत्री गिदोन साआर ने इसे वर्षों से चल रही यहूदी-विरोधी हिंसा का परिणाम बताया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री एली कोहेन ने वैश्विक यहूदी-विरोधी भावना से लड़ने की जरूरत पर जोर दिया।

एनएन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सिडनी के बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी को आतंकवादी घटना घोषित किया गया है। लैन्योन ने यह भी पुष्टि की कि दो ज्ञात संदिग्ध हैं, एक की मौत हो चुकी है जबकि दूसरा अस्पताल में जानलेवा हालत में है।

यह भी पढ़ें- Australia: सिडनी के बोंडी बीच पर फायरिंग में 9 लोगों की मौत, कई घायल; एक हमलावर भी ढेर
Pages: [1]
View full version: Australia Firing: सिडनी में हुआ आतंकी हमला, फायरिंग में 11 की मौत; अब तक क्या-क्या हुआ?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com