LHC0088 Publish time 2025-12-14 22:37:27

Emily In Paris Season 5 OTT Release: इस बार पेरिस नहीं Rome जाएगी एमिली, होगा महा ड्रामा

/file/upload/2025/12/596284302617923689.webp

एमिली पेरिस के एक सीन में लिली कोलिन (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर रोमांटिक कॉमेडी सीरीज अपने पांचवें सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। रोमांस, फैशन और ड्रामा से भरपूर होने का वादा करता इस सीरीज का नया चैप्टर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। एक चौंकाने वाले मोड़ में, लिलीकॉलिन्स द्वारा अभिनीत एमिली कूपर, पेरिस छोड़कर एक नए रोमांच के लिए इटली के वेनिस की यात्रा पर जाने वाली है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

यह सीरीज सांस्कृतिक मतभेदों, प्रोफेशनल महत्वाकांक्षाओं, रोमांस और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे विषयों पर आधारित है। एमिली इन पेरिस सीजन 5 का प्रीमियर बहुत जल्द ओटीटी पर होने वाला है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर 18 दिसंबर, 2025 से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “दिल पहले से कहीं ज्यादा दूर तक जाएंगे... एमिली इन पेरिस 18 दिसंबर को लौट रही है।“

/file/upload/2025/12/4568497582069751385.jpg

यह भी पढ़ें- OTT के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त करने आ रही हॉलीवुड की ये ब्लॉकबस्टर मूवी, 4 हजार करोड़ से ज्यादा थी कमाई



क्या है एमिली इन पेरिस की कहानी?

यह श्रृंखला शिकागो में रहने वाली एक अमेरिकी महिला एमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी का अवसर मिलने पर पेरिस जाने का फैसला करती है, भले ही उसे फ्रेंच बोलना नहीं आता हो। उसकी जिंदगी सपनों की तरह ही अच्छी चल रही होती है, जब तक कि वहएक लव रिलेशन में नहीं फंसती।


Hearts will Rome farther than ever before...

Emily in Paris returns DECEMBER 18 pic.twitter.com/Nij8NVvbOX — Netflix (@netflix) October 22, 2025

कौन-कौन से कलाकार आए नजर

इस सीरीज में लिली कॉलिन्स, फिलिपिनलेरॉय-ब्यूलियू, एशली पार्क, कैमिला रजात, लुकास ब्रावो, सैमुअल अर्नोल्ड, ब्रूनो गौरी और लुसिएन लैविस्काउंट सहित कई कलाकार शामिल हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा को डैरेनस्टार ने बनाया है।

यह भी पढ़ें- Street Fighter Teaser: एक्शन से भरपूर \“स्ट्रीट फाइटर\“ का टीजर, हॉलीवुड में छाया विद्युत जामवाल का दमदार लुक
Pages: [1]
View full version: Emily In Paris Season 5 OTT Release: इस बार पेरिस नहीं Rome जाएगी एमिली, होगा महा ड्रामा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com