cy520520 Publish time 2025-12-14 22:37:35

WhatsApp पर आया शादी का कार्ड... क्लिक करते ही हैक हुआ मोबाइल, खाते से उड़ गए 90 हजार रुपये

/file/upload/2025/12/7437115595469470479.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, रुड़की : शादी का ई-कार्ड का झांसा देकर ठगी करने का रुड़की क्षेत्र में पहला मामला सामने आया है। एक साइबर ठग ने युवक को ई-कार्ड भेजा। जब युवक के मोबाइल में ई-कार्ड नहीं खुला तो उसने अपने रिश्तेदार को भेजा। रिश्तेदार ने जैसे ही कार्ड खोला तो उनके खाते से 90 हजार की रकम साफ हो गई। युवक ने अब रिश्तेदार से ठगी होने की शिकायत पुलिस से की है।

सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के आकाशदीप एन्क्लेव निवासी अमित के मोबाइल के वाट्सएप पर एक नंबर से शादी का ई-कार्ड आया था। अमित ने वाट्सएप पर आए ई-कार्ड के लिंक को खोलने का प्रयास किया, लेकिन किसी वजह से उनके मोबाइल पर लिंक नहीं खुला। युवक को लगा कि किसी रिश्तेदार या परिचित के यहां से शादी का ई-कार्ड आया है। जब लिंक नहीं खुला तो उसने मंगलौर निवासी अपने रिश्तेदार के वाट्सएप पर यह लिंक भेजा। साथ ही उसे यह लिंक खोलकर यह बताने के लिए कहा कि शादी का ई-कार्ड कहां से आया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

युवक के रिश्तेदार ने जैसे ही मोबाइल के वाट्सएप पर आए लिंक को ओपन किया तो उनके खाते से रकम साफ हो गई। खाते से रकम की निकासी का मैसेज आने पर उन्हें इसका पता चला।

उन्होंने इसकी जानकारी युवक को दी। युवक को जब इसका पता चला तो वह भी सकते में आ गया। युवक ने सिविलाइंस कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने इसकी शिकायत साइबर सेल से करने के लिए भी कहा है। युवक ने साइबर सेल से भी इसकी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में साइबर गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 17 लाख की ठगी में म्यूल बैंक अकाउंट से कई लगों को बनाया शिकार

यह भी पढ़ें- बाप-बेटे ने \“चाइल्ड पोर्नोग्राफी\“ वीडियो हैदराबाद में बेचे, साइबर सेल की शिकायत पर लखनऊ में धरे गए
Pages: [1]
View full version: WhatsApp पर आया शादी का कार्ड... क्लिक करते ही हैक हुआ मोबाइल, खाते से उड़ गए 90 हजार रुपये

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com