cy520520 Publish time 7 day(s) ago

UP Panchayat Chunav: 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची होगी जारी, नाम जुड़वाने का आखिरी मौका

/file/upload/2025/12/3915898540303898034.webp



जागरण संवाददाता, बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 18 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियां मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर तक मतदान केंद्रों का क्रमांक, मतदाता क्रमांक तथा मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग कराई जाएगी। 23 दिसंबर को मतदाता सूची का आलेख (ड्राफ्ट) प्रकाशित किया जाएगा। 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची का निरीक्षण बूथ स्तर पर बीएलओ के पास किया जा सकेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसी अवधि में दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। 31 दिसंबर से छह जनवरी 2026 तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सात जनवरी से 12 जनवरी तक निस्तारित आपत्तियां सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कराई जाएंगी। 13 जनवरी से 29 जनवरी तक पूरक सूचियों को मूल सूची में समाहित किया जाएगा।

इसके बाद छह फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मतदेय स्थल/बूथ पर बीएलओ स्तर से किया जाएगा, जहां आमजन सूची का अवलोकन कर सकेंगे। इसके अलावा मतदाता सूची का अवलोकन सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा तहसील परिसर स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र (बीआरसी) पर भी किया जा सकेगा।
Pages: [1]
View full version: UP Panchayat Chunav: 23 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची होगी जारी, नाम जुड़वाने का आखिरी मौका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com