बाल-बाल बचे अनिल विज, काफिले के बीच घुसकर सीधे मंत्री की कार को मारी टक्कर; एक्शन में कमांडो और हरियाणा पुलिस
/file/upload/2025/12/5336605173055247960.webpहादसे में बाल-बाल बचे अनिल विज। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, अंबाला। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज की कार में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एसआई रविंद्र निवासी बाबाहेड़ी अंबाला ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पूरा काफिला रुका और सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी को घेर लिया। एसटीएफ कर्मी को मौके पर ही पकड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। विज का काफिला अंबाला कैंट के महाराजा ढाबे के पास से गुजर रहा था। जैसे ही यह टर्न लेने लगा तो एसटीएफ के एसआइ रविंद्र गाड़ी लेकर आया और जिस कार में विज बैठे थे, उसमें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विज का काफिला रुक गया।
सुरक्षा में तैनात कमांडो ने कार चालक को पकड़ लिया। कुछ देर तक विज का काफिला वहीं रुका रहा, बाद में यह आगे रवाना हुआ। विज की कार के ड्राइवर साइड में टक्कर लगी। विज सुरक्षित हैं। बाद में रविंद्र को पड़ाव थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आरोपित का अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पड़ाव थाना के एसएचओ धर्मबीर ने बताया कि रविंद्र एसटीएफ में एसआइ है, जिसकी गाड़ी ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज की गाड़ी को टक्कर मारी है।
आरोपित को मौके से ही पकड़ लिया गया था। आरोपित का मेडिकल कराया गया है। केस दर्ज कर लिया गया है, जबकि उसे जांच में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सैंपल ले लिया है, जबकि आरोपित ने थोड़ी सी शराब पी रखी थी।
Pages:
[1]