चलते कैंटर में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, दमकल की टीम ने पाया काबू
/file/upload/2025/12/144169989300587429.webpजागरण संवाददाता, मेरठ। मवाना रोड पर चलते कैंटर की वायरिंग में आग लग गई। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद चालक ने राहगीरों की मदद से मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग को बेकाबू होते देख दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी अजय कुमार कैंटर चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रविवार रात में अजय कुमार इंचौली में माल उतारकर वापस अपने घर जा रहे थे। जब वह भगत लाइन के सामने पहुंचे तो अचानक कैंटर की वायरिंग में आग लग गई। जब तक चालक कुछ समझ पाता पूरे कैंटर में धुआं हो गया। जिसे देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
वहीं, कैंटर में आग को देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गई और मिट्टी डालकर आग को काबू करने का प्रयास करने लगे। सिविल लाइंस थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। कैंटर खाली था, जिस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दमकल की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
Pages:
[1]