शिमला में देर रात लगी भयानक आग, फेयर व्यू भवन पूरी तरह जलकर हुआ राख
/file/upload/2025/12/1601598587283740492.webpशिमला में देर रात लगी आग, फेयर व्यू भवन जलकर राख (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, शिमला। देर रात मच्छी वाली कोठी स्थित फेयर व्यू भवन में अचानक आग लग गई।
काफी पुराना और लंबे समय से खाली पड़े इस भवन में आग की लपटें तेजी से फैल गईं, जिससे इमारत पूरी तरह जलकर राख हो गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pages:
[1]